Uncategorized

दर्शको के साथ होली खेलने को तैयार “निरहुआ “और “आम्रपाली”

हम बात कर रहे है  सुपरस्टार दिनेश लाल यादव  “निरहुआ”  और आम्रपाली दुबे की आगामी फिल्म आशिक़ आवारा की जो होली से शुभ अवसर पर आप लोगो के बीच होगी. होली में रिलीज़ को तैयार फिल्म आशिक़ आवारा इस साल २०१६ की सबसे धमाकेदार और रंगीन फिल्म होने जा रही है । इस साल की […]

हम बात कर रहे है  सुपरस्टार दिनेश लाल यादव  “निरहुआ”  और आम्रपाली दुबे की

आगामी फिल्म आशिक़ आवारा की
जो होली से शुभ अवसर पर आप लोगो के बीच होगी.

aashiq-aawara-first-look-poster-released-feat-dinesh-lal-yadav-amrapali-dubey-kajal-rahwani

होली में रिलीज़ को तैयार फिल्म आशिक़ आवारा इस साल २०१६ की सबसे धमाकेदार और रंगीन फिल्म होने जा रही है ।

इस साल की सबसे शानदार तरीके से फिल्माई गयी फिल्म आशिक़ आवारा की कहानी बहुत ही रोमांटिक और एक्शन से भरपूर है.

अब तक कई फिल्मों में सुपरहिट जोड़ी के रूप में कामयाब रहे आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी अबकी बार आशिक़ आवारा में अपने अभिनय से चार चाँद लगा लगाने आ रहे हैं , उम्मीद है की दर्शक एकबार फिर से इन दोनों को सर आँखों पर बैठाएंगे

aashik-aawara-shooting-stills-photo

फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने बताया की पुरे सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक मूल्यों को समझते हुए फिल्म आशिक़ आवारा का निर्माण किया गया है, जिसमे हमारे हिन्दू नववर्ष के आगमन के साथ पारंपरिक होली और बाकी के त्योहारों को पूरी सामाजिक समरसता के साथ दिखाया गया है । इसके पहले भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और इस बार आशिक़ आवारा में भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है ।

निर्देशक सतीश जैन के मुताबिक़ एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म में शुरूआती दिनों का आशिक़ अपने प्यार को पाने के लिए कैसे आवारा बन जाता है इसी घटना को फिल्म आशिक आवारा में चित्रण किया गया है ।

maxresdefault

 

इस फिल्म में प्यार है, इमोशन है, दर्द है और अंत में खतरनाक एक्शन भी है । फिलहाल अभी मुम्बई में ही इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है । इस फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।

 

 

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment