News

दुर्गा प्रसाद का बड़ा धमाका , भोजपुरी फिल्म देशप्रेमी के साथ एक अवतार में ………

दुर्गा प्रसाद का बड़ा धमाका , भोजपुरी फिल्म देशप्रेमी के साथ एक अवतार में ! सालों पहले देशभक्ति से लबरेज़ एक हिंदी फिल्म आई थी माँ तुझे सलाम । इस फिल्म में प्रीति जिंटा, सन्नी देओल और अमरीश पूरी की बड़ी भूमिका थी । आज उसी तर्ज़ पर भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े फाइनेंसर और […]

दुर्गा प्रसाद का बड़ा धमाका , भोजपुरी फिल्म देशप्रेमी के साथ एक अवतार में !

13043657_1110372935650666_4525427101538498770_n

सालों पहले देशभक्ति से लबरेज़ एक हिंदी फिल्म आई थी माँ तुझे सलाम । इस फिल्म में प्रीति जिंटा, सन्नी देओल और अमरीश पूरी की बड़ी भूमिका थी ।

13087315_1110372838984009_525207021113150113_n

आज उसी तर्ज़ पर भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े फाइनेंसर और लगभग सौ फिल्मों में अपना पैसा लगा चुके निर्माता दुर्गा प्रसाद ने एक क्रन्तिकारी कदम उठाते हुए भोजपुरी में पहली बार देशप्रेमी बनाने का ऐलान किया है । फिल्म देश प्रेमी पूरी तरह से एक भोजपुरिया समाज को ध्यान में रखते हुए देशहित की बात कहती हुई फिल्म है , जिसमें मनोरंजन के साथ साथ गूढ़ सामाजिक सन्देश भी गहराई से समायोजित है ।

13043657_1110372935650666_4525427101538498770_n

फिल्म देश प्रेमी में भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक बन चुकी अभिनेत्री पूनम दुबे, शाह परदेशी, संजय पाण्डेय, मनोज टाईगर, माया यादव, शर्मिला डे और पलक तिवारी अपने अभिनय से शमाँ बांधते नज़र आएंगे । भोजपुरी फिल्मों के इतिहास में यह पहली फिल्म होगी जिसमे भोजपुरी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस स्टार कहे जाने वाले किसी अभिनेता को नहीं लिया गया है , और यह एक अत्यंत ही सराहनीय कदम है । क्योंकि इसी को देखकर छोटे निर्माता भी इस तरह की फिल्में बनाने को नई कहानी और छोटे मगर दमदार अभिनेता और समर्पित कलाकारों के तरफ़ आकर्षित होंगे । आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और बिग बॉलीवुड के बैनर तले बन रही फिल्म देश प्रेमी के निर्माता हैं दुर्गा प्रसाद और हरीश बाबू जबकि फिल्म के सह निर्माता हैं विजय यादव । फिल्म की संगीत की रिकॉर्डिंग मुम्बई में चल रही है ।

13095820_1110372855650674_4463739219402238876_n

इस फिल्म में संगीत दिया है पप्पू मिश्रा ने । फिल्म के अंदर मारधाड़ का जिम्मा निभाएंगे चंद्र पंत, फिल्म के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।

 

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment