Celebrities Wallpaper News

उजागर हुआ प्रियंका चोपड़ा के भोजपुरी प्रेम का राज ।

उजागर हुआ प्रियंका चोपड़ा के भोजपुरी प्रेम का राज । इस साल की शुरुवात में जब बॉलीवुड की नामचीन अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के निर्माण की घोषणा के साथ ही भोजपुरी फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी के की घोषणा की थी तबसे अटकलों का बाज़ार गरम […]

उजागर हुआ प्रियंका चोपड़ा के भोजपुरी प्रेम का राज ।

इस साल की शुरुवात में जब बॉलीवुड की नामचीन अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के निर्माण की घोषणा के साथ ही भोजपुरी फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी के की घोषणा की थी तबसे अटकलों का बाज़ार गरम था की एक इंटेरनेशनल स्टार अपनी कंपनी की शुरुवात उस इंडस्ट्रीज की फ़िल्म से क्यों कर रही है जिसका नाम सुनते ही दुसरी इंडस्ट्रीज वाले लोग नाक भौ सिकोड़ने लगते हैं । प्रियंका चोपड़ा की माँ डॉ मधु चोपड़ा ने इस राज को उजागर कर दिया है ।

उन्होंने बताया की बिहार प्रियंका के दिल में बिहार के लिए काफी सम्मान है क्योंकि उनका जन्म जमशेदपुर में हुआ । पहली बार स्कूल भी वो यहीं गयी । मिस वर्ल्ड का खिताब जितने के बाद वह सबसे पहले बिहार ही आई थी । यही नहीं खुद डॉ मधु चोपड़ा की मातृभाषा भी भोजपुरी है ।डॉ मधु चोपड़ा ने बताया की प्रियंका ने भोजपुरी के साथ साथ पंजाबी और मराठी फिल्में बनाने का भी फैसला किया है । भोजपुरी फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी बन कर तैयार है और आगामी 10 जून को बिहार में रिलीज़ हो रही है । लेखक निर्देशक Santosh Mishraकी इस फ़िल्म में भोजपुरी के जुबली स्टार Dinesh Lal Yadav , आम्रपाली दुबे , अंतरा बनर्जी, प्रकाश जैस , मनोज टाइगर , संजय पांडे , अयाज़ खान आदि मुख्य भूमिका में है । फ़िल्म में गीत संगीत Madhukar Anand व रजनीश मिश्रा का है , कैमरामैन है रफीक शेख जबकि प्रचारक हैं Uday Bhagat ।

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

             bhojpurimedia62@gmail.com