बाबा फिल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही
भोजपुरी तुमको न भूल पायेंगे का मुहर्त धूमधाम से किया गया
फिल्म का निर्देशक सुनील माझी .
गीतकार राजेश मिश्रा व् प्यारेलाल यादव कवि जी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है ,
संगीतकार दामोदर राव ने ,सभी गीत बहुत ही कर्णप्रिय संगीत से सजाया है
फिल्म में मारधाड़ हीरालाल यादव करवायेंगे ,
मुख्यभूमिका में साहिल खान , आकंझा राय ,अवधेश मिश्रा , संजय पाण्डेय , मनोज टाइगर , सुशील सिंह , बदल बावली , बालेश्वर सिंह आदि है ,
अब तक की सबसे बड़ी एक्शन व् रोमांटिक फिल्म साबित होगी ,
यह फिल्म अश्लीलता व् फुहार से कोसो दूर है .
जल्द ही ये फिल्म आप लोगो के बीच होगी .