प्यारा सा इंडिया से डेब्यू करेंगे निरंजन भारती .
युवा फ़िल्म निर्देशक निरंजन भारती फ़िल्म प्यारा सा इंडिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फ़िल्म की मुहूर्त 11 मई को लोखंडवाला में संपन्न हुआ। निरंजन भारती ने बताया की यह फ़िल्म युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। फ़िल्म की कहानी ब्रेन ड्रेन पर आधारित है। फ़िल्म में यह दर्शाया जाएगा की कैसे भारतीय प्रतिभा का पलायन होने पर देश का नुक्सान हो रहा है।
यदि देश की प्रतिभा देश के अंदर ही काम करती है तो देश का कितना कायाकल्प हो सकता है। यह फ़िल्म कृति इंटरटेनमेंट एंड उत्तम फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई जा रही है। फ़िल्म के प्रोड्यूसर कैलाश साव हैं। फ़िल्म में म्यूजिक डायरेक्टर राज वर्मा , लिरिक्स धनंजय भट्ट , गायक जावेद अली , विश्वजीत सिंह , साकेत यादव , श्वेता तिवारी , पटकथा गगन पूरी , डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी सत्यपाल सिंह प्रोडक्शन राज वर्मा एंड म्यूजिक कंपनी , स्टार कास्ट एकांश भारद्वाज, अमित मिश्रा , अमित नाथ , आलिया .शेख , रौशन पाण्डेय , श्वेता मिश्रा , सारिका अग्रवाल की भूमिका है।
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com