कृष्णा म्यूजिक इंटरटेंमेन्ट के बैनेर तले बनन्ने वाली हिंदी फिल्म बिन तेरे सोनिये की शूटिंग अगले महीने से बिहार ओर झारखंडे के कई जगहों पर की जायेगी,
एजुकेशन पर आधारित इस्स फिल्म से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, फिल्म के निर्माता धनंजय भट्ट है , कहानी ऐज़ाक चिंचुनी की है, जबकि म्यूजिक राज वर्मा ने दिया है,
लीरिक्स धन्नंजय भट्ट ने दीये है, फिल्म का निर्देशन निरंजन गुप्ता करेंगे, क्रियेटिव निर्देशक गगन पुरी करेंगे, फिल्म मे कुल 8 गाने है जिसे विश्वजीत , जावेद अली , साकेत , स्वेता तिवारी और मोहित चौहन ने गाया है,
फिल्म मे मुख्य कलाकार ” येकान्श भारद्वाज , पवन सिंह, संजय मिश्रा . अमित नाथ . अमित मिश्रा . शारिका अघवाल , प्रिया शर्मा है,
बताते चलू की निरंजन गुप्ता ईस से पहले कइ भाषाओं के फिल्मो मे सहायक निर्देशक का काम किये हैं.
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo. 08084346817
M bhi Kiska hisa hu.m accha lag raha hai ki film floor par ja rahi.all the best .m puri team ko