Uncategorized

रेल बजट: यात्री किराए में हो सकती है 10 फीसदी तक बढ़ोतरी

25 फरवरी को पेश होगा रेल बजट रेल मंत्रालय इस बार के रेल बजट में यात्री किराया 5 से 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यात्री किरायों से होने वाली आमदनी में कमी और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए ट्रनों का किराया बढ़ाने […]

13vint8

25 फरवरी को पेश होगा रेल बजट

रेल मंत्रालय इस बार के रेल बजट में यात्री किराया 5 से 10 फीसदी तक बढ़ा सकता है. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यात्री किरायों से होने वाली आमदनी में कमी और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए ट्रनों का किराया बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए रेलवे पर 32 हजार करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा. जिसके चलते किरायों में बढ़ोतरी की जा सकती है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2015-16 के बजट में रेलवे को मिलने वाली राशि से 8 हजार करोड़ रुपये की कटौती कर दी थी. सूत्रों ने बताया कि यात्री किरायों में बढ़ोतरी के लिए अभी सिर्फ विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है.

 

पिछले साल बढ़ाया था 10 फीसदी किराया
रेल भवन के अधिकारियों का मानना है कि 25 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में यात्री किरायों में बढ़ोतरी की घोषणा करना फायदेमंद हो सकता है. वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के किराए पहले से ही ज्यादा हैं. यदि वातानुकूलित (एसी) किरायों में बढ़ोतरी होती है तो इससे कम किराया कुछ विमानों का हो सकता है. इसी तरह मालगाड़ी का किराया भी उच्च स्तर पर है. जबकि स्टील, सीमेंट, कोयला, लौह अयस्क और उर्वरक की लदाई में गिरावट दर्ज की गई है. केंद्र सरकार ने 2014 में सभी श्रेणियों के रेल यात्री किरायों में 14 फीसदी बढ़ोत्तरी की थी. रेलवे ने पिछले साल भी किरायों में 10 फीसदी बढ़ोतरी की थी.

prabhu-s_145515967048_650x425_021116083226

लक्ष्य से कम रहीं आमदनी
इस साल जनवरी तक मालगाड़ी और यात्री किरायों से रेलवे की कुल आमदनी 1,36,079.26 करोड़ रुपये थी जबकि रेलवे का लक्ष्य इस साल जनवरी तक 141,416.05 करोड़ रुपये का था. इस हिसाब से रेलवे आमदनी के मामले में अपने लक्ष्य से करीब 3.77 फीसदी पीछे रहा.

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

39 Comments

Click here to post a comment