मुजफ्फरपुर ; रचना दिवस के अवसर पर लोक कलाकारों का जमघट मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के केशोपुर हाई स्कूल के प्रांगण में उपस्थित हुआ .
इस क्रायक्रम में लोक कवि जनकवि महेश ठाकुर चकोर को और नगरा वादक देवकी राय को यादव चंद सम्मान से सम्मानित किया गया .
क्रायक्रम की शुरुआत दिग्विजय नरायण सिंह ने निराला की लिखी हुई सरस्वती वंदना सुना कर क्रायक्रम की शुरुआत की .
इसके बाद सकरा के ही कवि कामेश्वरनाथ घुम्मकड़ ने अपनी कविता सुना कर लोगो से खूब तालिया बटोरी .
इसके बाद नगाड़ा वादक देवकी राम ने आपने प्रस्तुति से लोगो से खूब तालिया बटोरी .
इसके बाद जान कवि महेश ठाकुर चकोर ने अपनी बहू चर्चित कविता कोयल के बोली सुना कर खूब तालिया बटोरी .
आप को बताते चलू कवि महेश ठाकुर चकोर को कुछ दिन पहले ही भिखारी ठाकुर सम्मान से हिन्द सेना मुजफ्फरपुर द्वारा सम्मानित किया गया था .
कार्यक्रम में मंच संचालन का काम कवि राम ललित सिंह ने किया .
कार्क्रम में रामउचित पासवान , डॉ. नन्द किशोर नंदन , राम कुमार कृषक , आखलाख ,सुनील कुमार ,अंकित पियूष आदि ने कार्क्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई .
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
mo .8084346817
9430858218