First Look GALLARY News

सनी लियोन अब नहीं करेंगी किसी को KISS !

सनी लियोन अब नहीं करेंगी किसी को KISS! बॉलीवुड बोल्ड और सेक्सी हिरोइन सनी लियोन ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. सनी के इस फैसले को सुनकर फिल्ममेकर्स सन्न हैं. दरअसल, सनी ने फैसला लिया है कि भविष्य में वे अपनी फिल्मों में किस सीन नहीं करेंगी. आप भी यह सुनकर हैरान हो गए […]

सनी लियोन अब नहीं करेंगी किसी को KISS!

बॉलीवुड बोल्ड और सेक्सी हिरोइन सनी लियोन ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. सनी के इस फैसले को सुनकर फिल्ममेकर्स सन्न हैं. दरअसल, सनी ने फैसला लिया है कि भविष्य में वे अपनी फिल्मों में किस सीन नहीं करेंगी. आप भी यह सुनकर हैरान हो गए न, लेकिन ये सच है. सनी ने आखिरी बार फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में अपने को-स्टार को किस किया था. इसके बाद सनी ने अपने किसी भी को-स्टार के साथ किस सीन नहीं किया है. हालांकि सनी को अंतरंग सीनों से कोई ऐतराज नहीं है. सनी फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक अंतरंग सीन करती रहेंगी, लेकिन ‘नो किसिंग क्लोज’ के साथ. टाइम्स ऑफ इंडियन में छपी एक खबर के मुताबिक सनी की हाल में ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘मस्तीजादे’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी फिल्में आईं. इन फिल्मों को अगर आपने देखा हो तो जरुर गौर किया होगा कि इनमें सनी का एक भी किस सीन नहीं है. हालांकि इन सभी फिल्मों में सनी के अपने को-स्टार्स के साथ कई अंतरंग दृश्य हैं, लेकिन किस सीन एक भी नहीं है. माना जाता है कि बिना किस सीन के रोमांस और अंतरंग दृश्य अधूरे होते हैं. ऐसे में सनी की इस अजीबोगरीब शर्त ने फिल्ममेकर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब देखना होगा कि फिल्ममेकर्स सनी को किस सीन के लिए कैसे मनाते हैं. आगे की स्लाइड्स में जाने सनी की जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से… सनी लियोन को ना सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि पूरी दुनिया ने ‘बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’ के खिताब से नवाजा है. लेकिन ये सेक्सी सायरन सनी खुद को ‘बेवकूफ’ मानती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री अपने उन दिनों के किस्से खुद सुनाती हैं, जब वे टॉमब्वाइश लुक में रहा करती थीं और ढेरों बेवकूफी से भरी हरकतें भी किया करती थीं. अपने ऐसे ही कई किस्से वे इंटरव्यूज के दौरान सुना चुकी हैं. डीएनए को दिए अपने एक इंटरव्यू में सनी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में एक आइटम नंबर की शूटिंग के दौरान हुए ‘बेवकूफी भरे अनुभव’ को भी साझा किया था. सनी ने बताया कि जब सेट पर उनसे मिलने कुछ लोग आए तो वे बालों में बदसूरत कर्लर्स के साथ ही वैनिटी वैन से बाहर आ गई थी. इसका अहसास मुझे काफी देर बाद हुआ. उस वक्त मैंने सोचा कि ‘ओह गॉड सनी, तुम्हारी जिंदगी में एक और बेवकूफी भरा किस्सा जुड़ गया है.’ हालांकि इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है कि एक इतनी खूबसूरत हिरोइन कर्लर्स के साथ भी कैसे बदसूरत लग सकती है. सनी के अगले खुलासे पर तो यकीन करना मुश्किल ही नहीं, नामुकिन सा लगता है. जूम चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आज अपनी सेक्स अपील के लिए जानी जाने वाली सनी एक वक्त पर बहुत पढ़ाकू हुआ करती थीं. सनी ने इंटरव्यू में बताया कि कॉलेज के दिनों में मैं बहुत पढ़ाकू किस्म की स्टूडेंट हुआ करती थी, लेकिन कॉलेज से पहले में एक एवरेज स्टूडेंट ही थी. मुझे बिजनेस और मार्केटिंग में काफी इंटरेस्ट था. किशोरावस्था के दिनों में मैं बहुत पढ़ाकू हुआ करती थी और मेरे बहुत सारे दोस्त भी नहीं थे. 18 साल की उम्र से पहले लड़कों को मुझमें कोई इंटररेस्ट नहीं था. एक इंटरव्यू में निर्देशक मिलाप जावेरी ने कहा था कि फिल्म ‘मस्तीजादे’ में सनी कैटरीना से ज्यादा हॉट लग रही थीं. जब सनी से पूछा गया कि कैटरीना से तुलना के बाद वे कैसा महसूस कर रही हैं तो सनी का जवाब था- उन्हें लगता है कि कैटरीना बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत लोगों में से एक हैं. सनी ने कहा कि वे मिलाप के इस कमेंट को कॉम्प्लीमेंट की तरह लेंगी, क्योंकि कैटरीना बहुत खूबसूरत हैं

Bhojpuri Media

Muzaffarpur

Mo.08084346817

09430858218

office :- 06212252458

Email :-ankitpiyush073@gmail.com.

bhojpurimedia62@gmail.com

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

697 Comments

Click here to post a comment