Entertainment News Popular trending

रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की मजनुआ का अंतिम चरण समाप्ति के ओर

रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की मजनुआ का अंतिम चरण समाप्ति के ओर
रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की मजनुआ का अंतिम चरण समाप्ति के ओर

रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की मजनुआ का अंतिम चरण समाप्ति के ओर 


भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक व सिनेस्टार रितेश पांडे और भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म मजनुआ की शूटिंग का अंतिम चरण समाप्ति की ओर है। जहां पहले चरण की शूटिंग उत्तर प्रदेश के की ख़ूबसूरत स्थलों पर की गई है, वहीं अब दूसरे चरण की शूटिंग मुंबई के कई रमणीय स्थानों पर की जा रही है।

 

शीघ्र ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। प्रेम कथाओं पर आधारित अच्छी विषय वस्तु को लेकर बड़े कैनवास पर बनाई जा रही इस फिल्म में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह रोमांटिक केमिस्ट्री दिखने वाली है। 

अक्षरा सिंह के प्यार में रितेश पांडे मजनुआ बनें हैं। दोनों की जोड़ी फिल्म में कमाल की होंगी। फिल्म के निर्माता रोहित कौशल हैं।  पूरी तरह से साफ सुथरी, सम्पूर्ण पारिवारिक इस फिल्म के निर्देशक आशीष यादव हैं। फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। फिल्म मजनुआ में मुख्य भूमिका में रितेश पांडे, अक्षरा सिंह, सुशील सिंह, प्रकाश जैस, इंद्रजीत सिंह हैं।