Engineering News

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 15/08/2019 को शिशु निकेतन स्कूल, छज्जुबाग में 73rd स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम झंडोतोलन करके बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया गया !

इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने राषट्रगान गाया साथ ही देशभक्ति डांस एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ! वहा बच्चो के बीच क्लब की ओर से फ्रूट, जूस, स्नैक्स और स्वीट्स दिया गया ।

 

इस मौके पर स्कूल की प्रिन्सिपल, टीचर एवं क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, प्रियंका, विभा चरण पहाड़ी, अंजू गुप्ता, श्वेता झा, संगीता वर्मा, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !