Entertainment News

आज रिलीज होगा “लैला मजनू”का पहला गाना

आज रिलीज होगा “लैला मजनू”का पहला गाना

भोजपुरी फ़िल्म जगत के चर्चित निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डे की होम प्रोडक्शन साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी जगत के अबतक की सबसे बड़ी व लैबिस भोजपुरी फ़िल्म”लैला मजनू”का पहला गाना आज शाम चार बजे एंटरटेन म्यूजिक कंपनी के ओफ्फिसिल यूट्यूब चैनल पर इस फ़िल्म का पहला गाना रिलीज किया जायेगा।
इस गाने का बोल है”पाण्डेय जी के चूमे”यह गाना दर्शको के बेहद पसंद आएगी क्योकि इस गाने के संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय है यह गाना भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू और भोजपुरी आयकॉन क्वीन अभिनेत्री अक्षरा सिंह के ऊपर फिल्माया गया है।फ़िल्म एक्सपर्ट इस फ़िल्म को लेकर व्यख्या कर रहे है कि फ़िल्म फ़िल्म पूरी तरह से लभ ट्रेंगल होगी ,जो युवा दर्शको को काफी पसंद आयेगी।
उल्लेखनीय यह है कि राजकुमार आर पाण्डेय की हमेशा यही कोशिशें रहती है कि अपने भोजपुरिया दर्शको को अपने फ़िल्म के माध्यम से भरपूर मनोरंजन करवाऊ।यही कारण है कि आज राजकुमार आर पाण्डेय और प्रदीप पाण्डेय चिंटू दर्शको के दिलो पर राज करते है।उम्मीद जताई जा रही कि निर्देशक महमूद आलम के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को दर्शक एक बार फिर से हिट करवायेगे।बरहाल आप सब एंटरटेन म्यूजिक के ओफ्फिसिल यूट्यूब चैनल पर जा कर इस गाने का आनंद उठा सकते है।