Entertainment News

अर्धागिनी को मिली शानदार ओपनिंग

अर्धागिनी को मिली शानदार ओपनिंग

शिवांश फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जो इस शुक्रवार को  सम्पूर्ण बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।फ़िल्म ने अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है।फ़िल्म क्रिकिट्स ने फ़िल्म को लेकर तरह तरह का व्यख्या कर रहे है।
शिवांश फ़िल्म इंटरटेनमेंट द्व।रा निर्मित फ़िल्म के निर्देशक सूरज राजपूत है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में अभिनेत्री अंजना सिंह,सूरज सम्राट,शुभी शर्मा,संजय वर्मा,मनोज टाईगर ,आयज़ खान,धामा वर्मा,राहुल श्रीवास्तव, संजय पाण्डे व अन्य है।