ज़ीशान खान बने जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष
पटना : बिहार के युवा उधमी व समाजसेवी ज़ीशान हसन खान को बिहार प्रदेश जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया । सोमवार को प्रदेश कार्यालय में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव यादव के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। ज़ीशान खान ने जदयू से जुड़ने और विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार कर नेतृत्व में कार्य करने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि वे प्रकोष्ठ द्वारा दिये गए हर जिम्मेवारी को पूरा करेंगे। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता चंदन यादव सहित नगर निकाय प्रकोष्ठ के सभी सदस्य मौजूद थे।