Entertainment News

Vinay Anand की हिन्दी और अवधी दो फिल्म “Main Dulhan Tere Aangan Ki ” और “Kashi To Prayagraj” का भव्य मुहूर्त संपन्न Mumbai में

विनय आनन्द की एक साथ दो भोजपुरी फिल्मों "मैं दुल्हन तेरे आंगन की" और "काशी टू प्रयागराज" का भव्य मुहूर्त संपन्न मुंबई में
विनय आनन्द की एक साथ दो भोजपुरी फिल्मों "मैं दुल्हन तेरे आंगन की" और "काशी टू प्रयागराज" का भव्य मुहूर्त संपन्न मुंबई में

विनय आनन्द की हिन्दी और अवधी दो फिल्म “मैं दुल्हन तेरे आंगन की” और “काशी टू प्रयागराज” का भव्य मुहूर्त संपन्न मुंबई में

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार विनय आनन्द स्टारर मुंबई में एक साथ दो भोजपुरी फिल्मों “मैं दुल्हन तेरे आंगन की” और “काशी टू प्रयागराज” का मुहूर्त बहुत धूमधाम से हुआ। केन्द्रीय भूमिका में विनय आनन्द हैं। वे बहुतब ही अलग किरदार में इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनका लुक और गेटअप काफी अट्रैक्टिव होगा। फिल्म के निर्माता हरी प्रकाश एल मिश्रा व जय विजय सिंह है जबकि इसके डायरेक्टर बालकिशन सिंह हैं। अनिका एंटरप्राइजेज और संस्कार फाउंडेशन के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म “मैं दुल्हन तेरे आंगन की” जहां एक पारिवारिक फिल्म होगी वहीं “काशी टू प्रयागराज” एक फुल कॉमेडी फिल्म होगी।

मुंबई में हुए इस भव्य मुहूर्त पर विनय आनंद सहित कई कलाकार उपस्थित रहे। फिल्म के लेखक एस के चौहान, संगीतकार पवन मुरादपुरी, आशुतोष सिंह, गीतकार अयाज़ गोरखपुरी और विमल बावरा हैं। एडिटर अर्जुन प्रजापति होंगे जबकि कॉस्टयूम डिजाइनर अंकिता राय हैं। फिल्म के सह निर्माता संतोष सिंह हैं।
आपको बता दें कि डायरेक्टर बालकिशन सिंह और ऐक्टर विनय आनंद पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। गोविंदा के भांजे विनय आनंद का रोल इन फिल्मों में क्या होगा, इस बारे में आपको जल्द ही अपडेट किया जाएगा।