Entertainment News

100 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav का गाना ‘Apni To Jaise Taise’

100 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का गाना 'अपनी तो जैसे तैसे'
100 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का गाना 'अपनी तो जैसे तैसे'
100 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’


भोजपुरी सिने जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’  आज 100 मिलियन व्यूज को पार कर गया. इस साल में खेसारीलाल यादव का पहला गाना है, जो 100 मिलियन व्यूज के आंकड़े को क्रॉस कर नये रिकॉर्ड की ओर तेजी से अग्रसर है. इस गाने को अब तक कुल 100,363,401 व्यूज मिले हैं.

link : https://youtu.be/5ja93GB2Tbw

खेसारीलाल यादव का गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’  सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था. यह गाना यांग्री यंग मैन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के गाने का भोजपुरी री-क्रिएशन है, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. खेसारीलाल यादव भी इस गाने को मिली सफलता से खुश हैं और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है.

आपको बता दें कि गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’ को खेसारीलाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. म्यूजिक विडियो में खेसारीलाल यादव के साथ आयुषी तिवारी नजर आई हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. लिरिक्स विजय चौहान का है. डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. कोरियोग्राफी लकी विश्वकर्मा ने की है.