News Entertainment

शीघ्र ही भोजपुरी फिल्म”देवा की अदालत” में दिखेंगे अभिनेता प्रेम सिंह .

Actor Prem Singh will soon be seen in Bhojpuri film "Deva Ki Adalat".
Actor Prem Singh will soon be seen in Bhojpuri film "Deva Ki Adalat".

शीघ्र ही भोजपुरी फिल्म”देवा की अदालत” में दिखेंगे अभिनेता प्रेम सिंह .

भोजपुरी हिंदी सहित कई भाषाओं में दर्जनों फिल्मों में अभिनय कर चुके मंझे हुए अभिनेता प्रेम सिंह अब जल्द ही सीपी पैराडाइज मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड की
फिल्म ”देवा की अदालत” में दिखाई देने वाले हैं । फ़िल्म की शूटिंग के डेट की घोषणा अभी नही हुई है लेकिन बतौर निर्माता सीपी चौधरी ने कहा कि शूटिंग डेट की घोषणा तुरन्त ही शुरू होने वाली है । अभी कहानी और स्क्रिप्ट का काम जोर शोर से चल रहा है , अभिनेत्री की खोज जारी है, उम्मीद ये भी लगाया जा रहा है कि इंडस्ट्री की कोई बड़ी अभिनेत्री भी इस फ़िल्म का हिस्सा बन सकती है .

OUT NOW

जोड़ी कमाल है (जयमाल गीत) Jodi Kamal Hai #shadi शुभ विवाह #kajal_shree #AnkitPiyush
जोड़ी कमाल है (जयमाल गीत) Jodi Kamal Hai #shadi शुभ विवाह #kajal_shree #AnkitPiyush

निर्माता सीपी चौधरी , अभिनेता प्रेम सिंह व निर्देशक हेमराज वर्मा की तिकड़ी इस बार ”देवा की अदालत” सजा रही है । जैसा कि फ़िल्म के शीर्षक से ही ज्ञात होता है कि फ़िल्म में मारधाड़ व एक्शन , इमोशन का तड़का लगेगा । यह फ़िल्म प्रेम सिंह की एक अतिमहत्वाकांक्षी फ़िल्म है , क्योंकि वे इस फ़िल्म के जैसे कैरेक्टर वाली फिल्म करने के लिए कई सालों से मेहनत कर रहे थे और अब जाकर उनकी तपस्या का फल मिलते हुए दिखाई दे रहा है । मुम्बई में ही एक प्रेस वार्ता में निर्माता निर्देशक ने बताया कि देवा की अदालत बहुत जल्द ही दर्शकों के सामने उपलब्ध होगी , क्योंकि इस फ़िल्म में सारी तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अब यथाशीघ्र शूटिंग के डेट की घोषणा की जाएगी ।

सम्भव है कि इस फ़िल्म देवा की अदालत की शूटिंग भी उत्तरप्रदेश में ही होगी । शूटिंग के बाद फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बहुत तेजी से कर के उसे दर्शकों तक पहुचाया जाएगा । अभिनेता प्रेम सिंह भी फ़िल्म देवा की अदालत को लेकर काफी उत्साहित हैं । उन्होंने यह भी कहा कि यह फ़िल्म उनके अभी तक के फिल्मी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म भी साबित होने वाली है ।