News Entertainment

अरविन्द अकेला कल्लू फिल्म ‘सॉरी यार’ का मस्ती से भरपूर गाना ‘मूड कs लs ना फ्रेश’ हुआ रिलीज, प्रीति सिंह बिखेरा जलवा

मूड का ला ना फ्रेश || MOOD KALANA FRESH || SORRY YAAR || #ArvindAkelaKallu #rgf
मूड का ला ना फ्रेश || MOOD KALANA FRESH || SORRY YAAR || #ArvindAkelaKallu #rgf

अरविन्द अकेला कल्लू फिल्म ‘सॉरी यार’ का मस्ती से भरपूर गाना ‘मूड कs लs ना फ्रेश’ हुआ रिलीज, प्रीति सिंह बिखेरा जलवा

भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों और फिल्मों से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। उनके मजेदार वीडियो सांग उनके फैंस और ऑडियन्स का खूब मनोरंजन करते हैं। ऐसे में अरविन्द अकेला कल्लू और प्रीति सिंह की शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘सॉरी यार’ का एक और मस्ती से भरपूर गाना ‘मूड कs लs ना फ्रेश’ ऑडियंस के बीच आ चुका है। जिसे राजघराना फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह मजेदार वीडियो सांग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने के वीडियो में अरविन्द अकेला कल्लू, प्रीति शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी और श्रद्धा नवल की मजेदार केमेस्ट्री दिख रही है। गाने का सीक्वेंस बहुत ही प्यारा है जोकि संदेशपरक है। माता-पिता की भूमिका में समर्थ चतुर्वेदी और श्रद्धा नवल हैं। वे कल्लू से उनकी पत्नी बनी प्रीति शुक्ला को घर-परिवार की तहजीब व लिहाज से नहीं रहने की शिकायत करते हैं और कल्लू जब प्रीति को समझाते हैं तो वह उनकी एक भी नहीं सुनती है और वह अपनी मर्जी के मुताबिक ही रहना व वेशभूषा पहनने की जिद करती है। वाकई यह सांग काफी मजेदार है। यह सांग फिल्म की कहानी को जोड़े हुए लग रहा है। इसका फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है।

लिंकः https://youtu.be/bHX6mZWTlSU

भोजपुरी फिल्म ‘सॉरी यार’ का नया गाना ‘मूड कs लs ना फ्रेश’ को अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका सिंह और प्रिया सिंह ने गाया है। गाने को अरविन्द अकेला कल्लू, प्रीति शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी और श्रद्धा नवल पर पिक्चराइज किया गया है। इसे लिखा है गीतकार अरविन्द तिवारी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा ने।
उल्लेखनीय है कि रत्नाकर कुमार प्रस्तुत व राजघराना फिल्म्स प्रा.लि. एवं गोल्डन बेल मूवी मेकर बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ‘सॉरी यार’ के निर्माता आदित्य कुमार झा, रणधीर कुमार हैं। को-प्रोड्यूसर पदम सिंह व प्रभु देव हैं। फ़िल्म में कुशल निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक नीरज रणधीर ने। फ़िल्म के लेखक प्रवीण चन्द्र व सागर झा हैं। डीओपी जगमिंदर हुंडल हैं। एडिटर संतोष हरवड़े, कोरियोग्राफर मनोज गुप्ता, दिव्या मिश्रा, प्रवीण शेलार, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर, प्रोडक्शन हेड अखिलेश राय हैं। पोस्ट प्रोडक्शन रिफ्लेक्शन पिक्चर स्टूडियो व 3 स्टूडियो में किया गया है। बैकग्राउंड म्यूजिक राजा यादव ने दिया है। ड्रेस डिजाइनर विद्या-विष्णु हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, प्रीति शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, पदम सिंह, मनीष आनंद, हर्ष रॉय, सुधीर सिंह, रंभा साहनी, प्रेम दूबे, सोनू पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, काव्या सिंह, ज्योत्सना आदि हैं।