Entertainment News

ओटीटी प्लेटफार्म अटपटी का लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न

ओटीटी प्लेटफार्म अटपटी का लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न
ओटीटी प्लेटफार्म अटपटी का लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न

ओटीटी प्लेटफार्म अटपटी का लॉन्चिंग कार्यक्रम संपन्न

मुंबई : ओ.टी. टी. प्लेटफार्म अटपटी का लॉन्चिंग कार्यक्रम 17 जून को मुंबई के गॉडफादर क्लब में किया गया। ओटीटी के मालिक वरुण कुमार और धरम देव राय हैं।अटपटी की धमाकेदार ग्रैंड ओपनिंग हुई है और संभावना हैं कि आने वाले समय में बड़े ओ.टी. टी. प्लेटफॉर्म को अपने मनोरंजक कंटेंट से जबरदस्त टक्कर देगी। जिसमें सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रख कर कंटेंट रिलीज किया जाएगा।

हन्टेड हॉलवे थ्रिलर मिस्ट्री की ये शैलियाँ दर्शकों को सस्पेंस भरे कथानक, अप्रत्याशित मोड़ और रोमांचक जाँच-पड़ताल के साथ आकर्षित करेगी।
इसी तरह ‘माइंड हैकर’, ‘द लास्ट लोकल’, ‘देशी ट्रेवल डायरी’, ‘मिड नाईट मेट्रो’, ‘ द चीटर’, और ‘धनबाद’, जैसे धारावाहिक के रूप में एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज इस ओटीटी में देखने को मिलेगा।द चीटर और अनवांटेड गेस्ट का निर्देशन दिनेश दुबे कर रहे हैं। ओ.टी. टी. को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते और सीधे इसके ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर भी देख सकते हैं।