Entertainment News

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का इमोशनल छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Godiya Mein De Da Na Phool Ae Maai #Priyanka Singh #Mahi Shrivastava #bhojpuri #chhathpuja #song
Godiya Mein De Da Na Phool Ae Maai #Priyanka Singh #Mahi Shrivastava #bhojpuri #chhathpuja #song

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का इमोशनल छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

छठ पूजा एक ऐसा महापर्व है, जिसमें अस्त होते हुए सूर्य और उदय होते हुए सूर्य देव की उपासना की जाती है। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा माँ और संतान से जुड़ा हुआ है। माँ अपने पुत्र की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं तो वहीं निःसंतान महिलाएं भी पुत्र प्राप्ति के लिए भी छठ व्रत करती हैं। छठ मइया की महिमा अपरंपार है, वह सबकी मुराद पूरी करती हैं। इस पर आधारित नया छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गीत को पॉपुलर सिंगर प्रियंका सिंह ने गाकर भक्ति भाव का माहौल बना दिया है। उनकी सुरीली आवाज सुनने में बहुत प्यारी लग रही है। वह अपनी भक्तिमय सिंगिंग से लोगों को भाव विभोर कर रही है।

वहीं इसके वीडियो एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव विधि विधान से छठ पूजा कर रही है। जोकि मन को छू रही हैं। ऐसा लग रहा कि माही सचमुच छठ पूजा कर रही है और व्यथा व्यक्त कर रही है। वहीं इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती निःसंतान है। उसे कोई औलाद नहीं है। वह संतान प्राप्ति के लिए छठ पूजा व्रत कर रही है और अपना दुःखड़ा माँ को सुना रही है। आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि छठी मइया उसकी मन्नत जरूर पूरी करेंगी। माही श्रीवास्तव अपना दुःख और पीड़ा छठ मईया से व्यक्त करते हुए कह रही हैं कि… ‘लोगवा के ताना छठी माई दिलवा प लागे, कईनी बरतिया हो अइनी तोहरा आगे, माफ कइदा जवन भईल भूल हे माई, एगो गोदिया में दे दा न फूल ए माई…’

लिंकः https://youtu.be/5LQ0dy9x3LE?si=Cg4VqboHp6ZRYleM

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘गोदिया में दे दा ना फूल ए माई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने मधुर आवाज में भक्ति भाव से गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।