गोल्डी यादव, पारुल यादव, गौरव कुशवाहा का लोकगीत ‘सक होखता सवतिया प’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस पारुल यादव की शानदार जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘सक होखता सवतिया प’ रिलीज किया गया है। यह भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इन गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है और इसके वीडियो में एक्ट्रेस पारुल यादव अपने डांस और अदा से शानदार अदायगी किया है। वह देसी स्टाइल में साड़ी पहने अपने कातिल अदा का जादू चलाकर सबका मन मोह रही हैं और खूब बिजली गिरा रही हैं। वहीं पारुल के हसबैंड के रोल में गौरव कुशवाहा हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि पारुल यादव का हसबैंड गौरव कुशवाहा बन ठनकर किसी लड़की से रोज-रोज मिलने जाता है। इस बात का जब पारुल को शक होता है तो वह नाराज होते हुए अपने हसबैंड से कहती है कि…
‘घुमातारा बहरे लेत बाड़ा लहरे, धनिया के धन के खयाल नईखे तहरे, काहे मरेला ना अपने औरतिया प, औरतिया प, ऊहे कइले बा जादू तोहरे मतिया प, सक होता ए राजाजी सवतिया प, जिउ जरि जाता तोहरे अदतिया प, सक होता ए राजाजी सवतिया प…’
लिंकः https://youtu.be/oUz8PSGwkMw?si=_yeRpblkq-R4-9ZS
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘इस गाने के बोल बहुत प्यारे हैं। गीतकार और संगीतकार की जोड़ी ने बहुत बढ़िया गाना तैयार किया है। इस गाने को मैंने दिल से गाया है। इतना बेहतरीन भोजपुरी गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक्यू कहती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।’
वहीं पारुल यादव ने कहा कि ‘यह गाना इतना अच्छा है कि जितनी तारीफ करूँ, वह कम ही होगा। ये सांग परफॉर्म करके मुझे बहुत अच्छा लगा और शूटिंग में बहुत मजा आया। एक्टर गौरव के साथ अच्छी केमिस्ट्री रही है, जिसने शूटिंग और भी अच्छे से हो गई। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सक होखता सवतिया प’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस पारुल यादव ने अपनी अदाओं से खूब गरदा उड़ाया है। उनके एक्टर गौरव कुशवाहा ने शानदार अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है