कुंदन भारतद्वाज और रिचा दीक्षित की फ़िल्म “दुल्हन ई. एमआई वाली” की शूटिंग कम्पलीट
जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आयेगी “दुल्हन ई.एमआई वाली”
प्रसिद्ध निर्देशक सूरजगिरी के निर्देशन मे बन रही भोजपुरी फ़िल्म”दुल्हन ई एम आई वाली”की शूटिंग आज पूरी हो गई है. यह फ़िल्म उतर प्रदेश के भदोही गोपीगंज की खूबसूरत लोकेशनों पर शूट की गई है आर. जी प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले बनी फ़िल्म के निर्माता राकेश सदानंद गुप्ता है जबकि लेखक मणि भारती, कार्यकारी निर्माता जीतेन्द्र सीताराम गुप्ता, संगीत एस. कुमार है.
निर्देशक सूरज गिरी ने कहा की “हमारी पूरी टीम दिल से मेहनत की है। हमें उम्मीद है की दर्शक इस फ़िल्म से खुद को जोड़ पाएंगे।
पारिवारिक पृष्ठ भूमियो पर केंद्रित फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओ मे कुंदन भारत द्वाज और रिचा दीक्षित के साथ साथ विनोद मिश्रा, नीलम पांडेय, सुनील दत्त पांडेय व अन्य।
फ़िल्म की यूनिट के मुताबिक, पोस्ट प्रोडक्शन का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा।