Entertainment News

नवरात्री के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ पवन सिंह की फ़िल्म “मोहरा “का फर्स्ट लुक,दर्शको मे बढ़ी उत्सुकता

नवरात्री के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ पवन सिंह की फ़िल्म "मोहरा "का फर्स्ट लुक,दर्शको मे बढ़ी उत्सुकता
नवरात्री के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ पवन सिंह की फ़िल्म "मोहरा "का फर्स्ट लुक,दर्शको मे बढ़ी उत्सुकता

नवरात्री के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ पवन सिंह की फ़िल्म “मोहरा “का फर्स्ट लुक,दर्शको मे बढ़ी उत्सुकता

भोजपुरी फिल्मों के पॉवर स्टार पवन सिंह की नई बहुप्रतिक्षित फ़िल्म “मोहरा “का फर्स्ट लुक आज नवरात्रि के पहला दिन सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया हैं। इस फर्स्ट लुक मे पवन सिंह का नया दमदार अंदाज़ देखने को मिला, जिसे देखकर दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रियांशी मुबीज के बैनर तले बनी फ़िल्म के निर्माता निर्दशक अरविन्द चौबे खुद ही है जबकि लेखक धर्मेंद्र सिंह, संगीत सरगम आकाश, प्रियांशु सिंह,डिओपी सत्यप्रकाश अन्ना,मार्केटिंग हेड विजय यादव व पी आर ओ सोनू निगम है।

बताते चले की यह पहली झलक मे ही साफ दिखता है की फ़िल्म एक्शन थ्रीलर की तरफ इशारा कर रही है खाकर पोस्टर पर हीरो का इंटेस लुक, भव्य सेट एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों का ध्यान खींचा हैं.

फ़िल्म के निर्देशन की झलक भी काफी प्रभावशाली लगी.अरविन्द चौबे ने इस फर्स्ट लुक मे ही फ़िल्म का टोन सेट कर दिया हैं कुलमिलाकर, फर्स्ट लुक उम्मीद जगाता है और फ़िल्म को लेकर दर्शकों की जिज्ञासा और भी बढ़ा देता हैं.

निर्माताओ का कहना है की यह फ़िल्म एक्शन जॉनर, ड्रामा थ्रीलर से भरपूर होंगी और दर्शकों को एक नया अनुभव देगी। फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरो मे रिलीज होंगी.

बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिका मे पवन सिंह, क्वीन शालिनी, संजीव मिश्रा व अन्य हैं.