निर्माता निर्देशक धीरू यादव ने किया 11 फिल्म के निर्माण की घोषणा, कास्टिंग और शूटिंग जल्द होगी शुरू
एबीसीडी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट तथा प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी की आगामी प्रोजेक्ट 2026 की कास्टिंग और शूटिंग जल्द होगी शुरू
क्रांतिकारी विचारधारा के फिल्म निर्माता व निर्देशक धीरू यादव फिल्म इंडस्ट्री में नई सोच के साथ नई लकीर खींच रहे हैं। वे हमेशा लीक से हटकर फिल्मों का निर्देशन व निर्माण करते रहते हैं। इसी कड़ी में धीरू यादव एक साथ 11 फिल्मों के निर्माण की घोषणा करके फिल्म इंडस्ट्री में एक नई राह का आगाज कर रहे हैं। बता दें कि एबीसीडी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट तथा प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी बैनर के तले बनने वाले आगामी प्रोजेक्ट 2026 की कास्टिंग और शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।
उन ग्यारह फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं… पहली फ़िल्म ‘पेन और पिस्टल’, दूसरी फिल्म ‘फिल्म चोरी हो गई’, तीसरी फिल्म ‘भूत बिक्री केंद्र’, चौथी फिल्म ‘कोठी मदहोश’, पाँचवीं फिल्म ‘खूनी लिपस्टिक’, छठवीं फिल्म ‘मंगनी’, सातवीं फिल्म ‘पैडल की सवारी’, आठवीं फिल्म ‘नादान दुल्हनिया’, नौवीं फिल्म ‘बल्ब जलेगा’, दसवीं फिल्म ‘गिल्टी’ तथा ग्यारहवीं फ़िल्म ‘मधुबाला’ है। इन फिल्मों की शूटिंग बैक टू बैक अलग अलग लोकेशनों पर की जायेगी।
सवाल के जवाब में धीरू यादव ने बताया कि ‘एक साथ ग्यारह फिल्मों का निर्माण हमारा एक सार्थक प्रयास है, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली कलाकारों को अपने कुशल अभिनय का प्रदर्शन करने का मौका मिले। टैलेंटेड कलाकारों के साथ बेहतरीन फ़िल्म बनाने का हमारा प्रयास है।’

















