Entertainment News

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘जनुआ रोवताटे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Januaa Rowatate #Shivani Singh #Mahi Shrivastava | जनुआ रोवताटे #bhojpurisadsong #video #shorts 2026
Januaa Rowatate #Shivani Singh #Mahi Shrivastava | जनुआ रोवताटे #bhojpurisadsong #video #shorts 2026

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘जनुआ रोवताटे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

प्यार मोहब्बत दिल की बातें, बातें हैं बातों का क्या… ये पंक्ति आज की तारीख में भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर सटीक बैठ रही है। क्योंकि माही को हो गया है किसी लड़के से प्यार, मगर उनके घरवाले किसी और लड़के से माही की शादी करवाने को हैं तैयार… इसी बात का दुखड़ा माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों को सुना रही हैं। जी हाँ!हम बात कर रहे हैं माही श्रीवास्तव के अदायगी से सजा हुआ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज किया गया भोजपुरी लोकगीत ‘जनुआ रोवताटे’ के बारे में। प्यार मोहब्बत से भरपूर इस गाने को मधुर आवाज में फेमस सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। उनकी सुरीली स्वर श्रोताओं मन मोह रही है। इस गाने को गाकर शिवानी सिंह ने एक बार फिर संगीतप्रेमियों के बीच में शमां बांध दिया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने इंडियन और वेस्टर्न लुक में कमाल का धमाल मचाया है और अपनी दिलकश अदाओं का जादू चलाकर लोगों के दिलों को घायल कर रही हैं। इस गाने में माही श्रीवास्तव बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। यह भोजपुरी लोकगीत ‘जनुआ रोवताटे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस लोकगीत के वीडियो में अदाकारा माही श्रीवास्तव अपने सहेलियों से कहती हैं कि…
‘जब से दिन धराइल बा, पगला हमार पगलाइल बा, जी नाही पाई खा ली दवाई, दिन रात ना सोवतारे, अरे चुटकी भर सेनुरे का रंगवा ये सखी, पियवा हँसतावे जनुआ रोवताटे…’

लिंकः https://youtu.be/EV9vUXNX6x8?si=mnND3_6INZPhm-VV

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘जनुआ रोवताटे’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने डांस और अदा से कयामत ढा दिया है। इस गाने को गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी मनोज विश्वकर्मा एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘ प्रेमी प्रेमिका पर आधारित इस गाने का अपना अलग ही आनंद है। ये गीत गाकर मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा। ऐसा बढ़िया गीत बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद!’
वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस गाने का सिचुएशन बहुत प्यारा है, जोकि प्यार मोहब्बत से भरपूर है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इसी का ताजा पेशकश ये लोकगीत है। इसके लिए सर को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इस गाने को भरपूर प्यार देने के लिए मैं सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’