BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
भोजपुरिया बाहुबली के किरदार में पवन
भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने खासे अभिनय से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सुपरस्टार अभिनेता पवन सिंह का अब एक और अनोखा अवतार भोजपुरिया बाहुबली के रूप में दिखने वाला है।इस फ़िल्म का नाम है” धड़कन” ।पवन ने हाल में ही इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू की है।सुजीत कुमार निर्देशित फिल्म” धड़कन “में अपने किये जाने वाला अनोखा अवतार का बात अपने सोशल मीडिया के एकाउंट पर वायरल किया है।और साथ ही साथ उस अवतार वाला फ़ोटो भी पोस्ट किया है।उन्होंने यह भी लिखा कि इस तरह का किरदार भोजपुरी पर्दे पर पहली बार देखने को मिलेगा।यह किरदार हमारे लिए उम्दा किरदार जिसे दर्शक खूब सराहेंगे।जबकि उनका आगामी फिल्म पवन राजा और सईया सुपर स्टार भी फ्लोर पर है इन दोनो फिल्मो की शूटिंग जल्द ही शुरुवात की जायेगी।यह जानकारी पवन सिंह के निजी पीआरओ सोनू निगम ने दी है।