विमेंस अवार्ड से सम्मानित गुरु रागिनी मिश्रा ————————————————————
बहुत ही कम लोगो को माँ सरस्वती अपना आशीर्वाद प्रदान करती है जिनकी वजह से एक कलाकार अपने कला का प्रदर्शन कर लाखो की भीड़ में अपनी एक खास पहचान बना पाता है.आज हम एक ऐसी सख्सियत की बात कर रहे है जिन्होंने पिछले कई सालो में अपने कत्थक और शास्त्रीय संगीत से न स्वयं कई उपलब्धिया प्राप्त की है बल्कि उनके द्वारा चलाये जा रहे इंस्टिट्यूट के कई विद्यार्थियो ने उनसे शिक्छा ग्रहण कर कई पुरस्कार प्राप्त किये है ,हम बात कर रहे है कत्थक और शास्त्रीय संगीत की देवी गुरु रागिनी अवधेश मिश्रा का ,जिन्हें हाल ही में हुए फेथ इंटरनेशनल विमेंस अवार्ड 2016 में सम्मानित किया गया
.इंडियन आर्ट और कल्चर को इस दौर में इतनी अच्छी तरह से संभालकर भारत की संस्कृति को समाज के विभिन्न वर्गों में अपनी कला के माध्यम से सेवा करने के लिए उन्हें यह सम्मानदिया गया है.गुरु रागिनी मिश्रा को यह अवार्ड बीजेपी के नेता विनोद शेलार ,कॉर्पोर्टेर और जानी मानी फ़िल्म अभिनेत्री माया यादव द्वारा दिया है. फेथ इंटरनेशनल अवार्ड के चैयरमेन मि. राहुल कपूर और प्रेजिडेंट मि. विनोद गुप्ता ने गुरु रागिनी मिश्रा के कार्यो को देखकर उन्हें यह सम्मान देने का फैसला किया,जिसके लिए गुरु रागिनी मिश्रा काफी खुश है.कई सालो से गुरु रागिनी मिश्रा अपने इंस्टीट्यूट में कत्थक और शास्त्रीय संगीत की शिछा देती आ रही है
यही नहीं वे अनाथ और वृदाश्रम के लोगो की मदद में भी कभी पीछे नहीं रहती,गुरु रागिनी मिश्र का मानना है की जो आशीर्वाद माँ सरस्वती से मुझे मिला है उसके चलते मैं ऐसे लोगो तक अपनी कला ले जाना चाहती हूँ जो इस कार्य तक पहुचने में असमर्थ है और मैं उन बाकि कलाकारों से भी यही अनुरोध करती हूँ की वे भी अपनी कला की मदद से ऐसे लोगो की मदद करे जो असमर्थ है लेकिन कुछ करने की चाह जिनमे हमेशा रहती हो.”
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com