BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 वीडियो फोटोग्राफी के जूनून से एक कामयाब फ़िल्मकार बने कुमार नीरज कहते हैं किसी चीज को यदि दिल से चाहो तो पूरी कायनात उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। बचपन में वीडियो फोटोग्राफी के जूनून ने कुमार नीरज को आज भोजपुरी सिनेमा के कामयाब फिल्मकारों में शुमार कर […]
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
वीडियो फोटोग्राफी के जूनून से एक कामयाब फ़िल्मकार बने कुमार नीरज
कहते हैं किसी चीज को यदि दिल से चाहो तो पूरी कायनात उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। बचपन में वीडियो फोटोग्राफी के जूनून ने कुमार नीरज को आज भोजपुरी सिनेमा के कामयाब फिल्मकारों में शुमार कर दिया है। वर्ष 1985 में अपने पिता राजेस्वर प्रसाद सिंह के गुजर जाने के बाद,घर में आयी गरीबी ने कुमार नीरज के परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुमार नीरज अपने बडे भाई के साथ बिहार से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर आ गये। कुमार नीरज को वीडियोग्राफी का बेहद शौक था। गाहे बगाहे वह शादी समारोह में वीडियोग्राफी किया करते थे और फिल्म इंडस्ट्री में कैमरामैन बनने का सपना देखा करते थे ।
वर्ष 1999 में कुमार नीरज को क्रिकेट मैच में बतौर पुरस्कार 25 रूपये मिले। बस फिर क्या था , घर में किसी को बताये बिना वह अपने सपनों को साकार करने मायानगरी मुंबई आ गये।मुम्बई में कई दिनों तक पार्क में सोए,मंदिर में खाना खाएं,मंदिर में काम किया,इसी दौरान वह फिल्मकार मुकेश कुमार के संपर्क में आये ।पहले तो उन्हें घर परिवार और अपने बड़े भाई से डांट सुननी पड़ी लेकिन बाद में उन्होंने सबको मना लिया। कुमार नीरज मुंबई तो आ गये लेकिन जिस इरादे से वह मुंबई आये थे उन्हें वह मंजिल दिखती नजर नही आ रही थी । इस बीच उन्होंने दूरदर्शन के जूनियर जी सीरियल में बतौर सहायक निर्देशक काम किया , साथ ही उन्होंने कुछ मराठ सीरियल में बतौर सहायक निर्देशक के तौर पर भी काम किया।लगभग डेढ़ साल तक अथक परिश्रम के बाद कुमार नीरज को वर्ष 2003 में बड़ा ब्रेक मिला और वह यूटीवी में बतौर प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर काम करने लगे । कुमार नीरज की लगन और कर्मठता को देखते हुये यूटीवी ने उन्हें बतौर प्रोडक्सन मैनेजर का अवसर दिया। इस बीच उन्होंने ओर कई हिंदी फ़िल्म सहायक निर्देसक काम किया।लगभग सात साल तक संघर्ष करने के बाद कुमार नीरज ने तय किया कि वह खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलेंगे। इसी इरादे के साथ कुमार नीरज ने वर्ष 2009 में अपने बैनर तले मंगल भव का निर्माण किया ।
भक्ति पूर्ण फिल्म मंगल भव डी, बी, डी, फ़िल्म बनायी गयी थी जिसने कामयाबी का परचम लहरा दिया। कुमार नीरज , पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के जीवन से बेहद प्रभावित थे और उन्होंने तय किया किया वह उनके जीवन पर फिल्म बनायेंगे । वर्ष 2010 में उन्होंने दुल्हनियां ले जाइब नामक फिल्म की शुरूआत की लेकिन फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के बाद मुन्ना शुक्ला के जेल में जाने से फिल्म बंद हो गयी । कुमार नीरज ने हिम्मत नही हारी और उन्होंने भोजपुरी फिल्म कहिये हमारे गांव आइ का निर्देशन किया लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत उन्हें रूठ गयी , किन्ही कारणों से फिल्म प्रदर्शित नही हुयी।
कुमार नीरज इसके बाद मुंबई की चकाचौंध को छोड़ अपने गृह राज्य बिहार के हाजीपुर शहर आ गये । इस बीच उन्होंने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन किया। वर्ष 2015 में कुमार नीरज ने एक बार फिर से अपने मजबूत इरादों के साथ फिल्म इंडस्ट्री का रूख कर लिया और भोजपुरी फिल्म दिल हमार माने ना और बलवान जैसी फिल्मों का निर्माण किया। कुमार नीरज की दिल की कसक आज भी मुन्ना शुक्ला के जीवन पर फिल्म बनाने की है। कुमार नीरज ने तय किया है कि वह मुन्ना शुक्ला के जीवन पर फिल्म दहेज का निर्माण करेंगे । कुमार नीरज की ख्वाहिश है कि रूपहले पर्दे पर सुपरस्टार विराज भट्ट , मुन्ना शुक्ला का किरदार निभाये।
कुमार नीरज का कहना है , “मुन्ना शुक्ला को बाहुबली विधायक के रूप में जाना जाता है लेकिन जहां तक मेरा मानना है वह ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने समाज के लिये बढ़ चढ़कर काम किया है। उन्होंने दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिये जीतोड़ मेहनत की है। मेरी फिल्म दहेज इसी पर आधारित होगी। फिल्म के जरिये मुन्ना शुक्ला की निजी जिंदगी को रुपहले पर्दे पर पेश किया जायेगा। मैंने इसे वर्ष 2010 में बनाना शूरू किया था लेकिन फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों तक होने के बाद फिल्म बंद हो गयी थी। अब मैं इसे नये सिरे से बना रहा हूं।” इन सबके साथ ही कुमार नीरज देवा , पटना से नेपाल , सजना हमार दिलदार , गैंग्स ऑफ हाजीपुर जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर रहे हैं।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730