BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
बिहार के फैशन को वैश्विक मंच पर ले जाना चाहती है स्वेच्छा सिंह
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
ज़िन्दगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है…
अपनी हिम्मत और लगन के बदौलत जानी मानी फैशन डिजाइनर और पटना की लेडी तु बेरी कही जाने वाली स्वेच्छा सिंह आज फैशन की दुनिया में अपनी अलहदा पहचान बनाने में कामयाब हुयी है लेकिन इन कामयाबियों को पाने के लिये उन्हें अथक परिश्रम का सामना भी करना पड़ा है।
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर शाहर की रहने वाली स्वेच्छा सिंह के पिता मनोज कुमार सिंह और मां रिंकी सिंह को डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन बेटी स्वेच्छा का फैशन के क्षेत्र में अधिक रूचि थी और वह फैशन डिजाइनर बनने का सपना देखा करती।
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
वर्ष 2016 में मैट्रिक की पढाई पूरी करने के बाद स्वेच्छा ने जीडी इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग में कोर्स किया। वर्ष 2017 स्वेच्छा के करियर के लिये अहम पड़ाव साबित हुआ।स्वेच्छा को राजधानी दिल्ली में जीडी इंस्टीच्यूट की ओर से हुये फैशन शो में शिरकत करने का अवसर मिला जहां वह अपने डिजाइन किये गये कास्टयूम के लिये सम्मानित की गयी।
रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा;
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।
वर्ष 2017 में स्वेच्छा सिंह को आने वाली फिल्म बलवान के लिये कास्टयूम डिजाइन करने का अवसर मिला। इसी वर्ष स्वेच्छा सिंह भोजपुरी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी आ गयी। कुमार नीरज फिल्मस के बैनर तले बनी पारिवारिक फिल्म दिल हमार माने ना का स्वेच्छा ने सह निर्माण किया। फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला। स्वेच्छा सिंह अब आने वाली फिल्म गैंग्स ऑफ हाजीपुर में सेकेंड लीड अभिनेत्री के तौर पर काम कर रही है। स्वेच्छा सिंह बिहार के फैशन को वैश्विक मंच पर ले जाना चाहती है। स्वेच्छा सिंह का का कहना है कि बिहार प्रतिभा के मामले में किसी भी दूसरे राज्य से कम नहीं है। फिर चाहे वह फिल्म हो, फैशन हो या फिर कला का क्षेत्र हर जगह बिहार के लोगों ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं।राजधानी पटना किसी भी मेट्रो शहर से किसी भी मायने में कम नहीं है। हमारा युवा वर्ग फैशन इंडस्ट्री और ग्लैमर जगत से जितना प्रभावित है उतना ही आतुर वह उनमें जाने के लिए भी है। आधुनिक युग में युवा सिर्फ ढंकने और सुंदर बनने के लिए ही कपड़े नहीं पहनता बल्कि अब यह हमारे स्टेट्स और फैशन फंडे का सिंबल बन चुका है।
स्वेच्छा सिंह ने कहा वैश्विक फैशन जगत में भारत की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा अच्छे से अच्छे ब्रांड के कपड़े पहनना सबसे अच्छा तथा लेटेस्ट डिजाइन पहनना और हमेशा स्टाइलिश बनाना आज के युवा का शौक है जिसे संभव करते हैं फैशन डिजाइनर। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स सबसे ज्यादा प्रचलित हुआ है। मेरी ख्वाहिश है बिहार का फैशन वैश्विक मंच पर सराहा जाये।
ऐश्वर्या राय को अपना आर्दश मानने वाली स्वेच्छा सिंह ने बताया कि ऐश्वर्या ने मॉडलिंग की दुनिया से करियर की शुरूआत कर मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था । वह ग्राउंड टु अर्थ है । उन्होंने न सिर्फ ग्लैमर की दुनिया में बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े काम में भी अपनी भागीदारी दी है। उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्की अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत का नाम रौशन किया है।
स्वेच्छा सिंह फैशन डिजाइनर के तौर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी है लेकिन उनके सपने यूं ही नही पूरे हुये हैं यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।स्वेच्छा ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता परिवार के सभी सदस्यों को देती है जिन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है। स्वेच्छा ने ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग ,अभिनय , मेकओवर का भी बेहद शौक है। स्वेच्छा का सपना मिलान और लक्मे फैशन वीक में शिरकत करने का है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730