अभिनेता यश कुमार और निर्देशक सोम भूषण ने ज़ारी किया नोटबंदी, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ लॉन्च
अपने सशक्त अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं अभिनेता यश कुमार हमेशा नए सब्जेक्ट पर अलग-अलग अंदाज़ में दर्शकों में का फुल टू इंटरटेनमेंट करने के लिए तरह तरह की फिल्में लेकर आते रहते हैं। इसी कड़ी में यश कुमार के लाजवाब अभिनय से सजी फिल्म निर्माता कपिल ठाकुर द्वारा निर्मित और निर्देशक सोम भूषण द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म नोटबंदी का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है।
यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इन एसोसिएशन विद शिव महाकाल मूवीज प्रा.लि. बैनर के तले निर्मित की गई फिल्म नोटबंदी के फर्स्ट लुक में दिख रहा है कि यश कुमार हाथ में भरा हुआ बैग लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में उड़ते हुए नोट का प्रतिबिंब दिख रहा है। वाकई फिल्म का यह फर्स्ट लुक काफी यूनिक है। अलग सब्जेक्ट पर बनी यह फिल्म दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनिंग पैकेज है। यश कुमार इस फिल्म में काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के रमणीय क्षेत्रों में की गई है।
फिल्म नोट बन्दी के निर्माता कपिल ठाकुर हैं। लेखक व निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव हैं। संगीतकार ओम झा, गीतकार अरविंद तिवारी, संतोष उत्पाती, विनय निर्मल, सोम भूषण श्रीवास्तव, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जहांगीर सैय्यद, संकलन जितेंद्र सिंह (जीतू), नृत्य प्रवीण शेलार, कला ओम आनंद का है। पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस में किया गया है। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार यश कुमार, यामिनी सिंह, मनोज टाइगर, महेश आचार्य आदि हैं, जिन्होंने बेहतरीन काम किया है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म के निर्माता कपिल ठाकुर ने एक अच्छे सब्जेक्ट पर फिल्म बनाया है जिसमें हर वर्ग के दर्शकों का ध्यान रखा गया है, जिससे दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट होने वाला है। फिल्म के लेखक निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव ने फिल्म “नोटबंदी” संजीदा और गंभीर विषय होने के बावजूद इसे हलके और चुटीले परिवेश में पेश करने की कोशिश किया है। धारदार लेखनी और पैनी नजर से निर्देशन करके सोम भूषण ने नोटबंदी के तत्कालीन परिस्थिति को हास्य और चुटीले अंदाज में प्रस्तुत किया है।
इस फिल्म को लेकर अभिनेता यश कुमार बहुत ही उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमारी फ़िल्म “नोटबन्दी” का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए। बहुत बहुत बधाई फ़िल्म के निर्देशक सोम भूषण जी आपको और निर्माता कपिल ठाकुर जी आपको। आप दोनों ने कमाल की फ़िल्म बनाई है। साथ ही फ़िल्म के कलाकार यामिनी सिंहजी, मनोज टाइगर जी, महेश आचार्य जी और सभी साथी कलाकार जिन्होंने बेहतरीन काम किया है। सभी को शुभकामनाएं।
indian pharmacies safe http://indiaph24.store/# online shopping pharmacy india
buy medicines online in india
п»їbest mexican online pharmacies: mexico pharmacy – mexican online pharmacies prescription drugs
This pick should be fairly self-explanatory considering the first three games in this series have hit the OVER, with the Pacers and Celtics combining to average 240.6 points. Sportsbooks are constantly trying to bring aboard new customers, and signup bonuses tend to be the most straightforward and effective way of doing so. Making an initial deposit can mean more funds simply for becoming a member, which means more opportunities to bet and more chances to make profit. The puckline is the NHL’s version of the spread, where each team is given a certain amount of goals to either win lose by. Unlike the NFL or the NBA, the NHL spread doesn’t typically change from 1.5 for each side. The spread is designed to make betting on the favorite more enticing.
http://psicolinguistica.letras.ufmg.br/wiki/index.php/Money_line_mcgregor_fight
The Oakland Athletics took over the baseball world this past week, as they rallied from five games back with nine to play to overtake the Rangers in the American League West. As the team and its fans continue to celebrate the improbable comeback, the A’s know there is still plenty of work left to be done in October. Oakland will face Triple Crown winner Miguel Cabrera and the Detroit Tigers in the American League Division Series. There is a clear king of the hill and then a bunch of what-ifs in the National League. Atlanta has clearly been the top team in the NL all season and the best in MLB for different stretches. The Los Angeles Dodgers are the No. 2 team, but then there is a lot of teams that could get swept in the Wild Card Series or win the whole darn thing. As for which way the baseball experts believe this best-of-five series will go, four of the six writers at CBS Sports project the A’s to advance. Of those four, three believe the A’s will also win the ALCS and play in the World Series. Matt Snyder has Oakland becoming world champions at the end of October.