Entertainment Latest News

#शर्मनाक_सिनेमा ‘ अभिनेत्री पूजा पाठक ने अपने फ़िल्म प्रोड्यूसर पर लगाया गलत व्यवहार  का आरोप

मैथली फ़िल्म की अभिनेत्री पूजा पाठक ने अपने फ़िल्म प्रोड्यूसर पर लगाया गलत व्यवहार  का आरोप
मैथली फ़िल्म की अभिनेत्री पूजा पाठक ने अपने फ़िल्म प्रोड्यूसर पर लगाया गलत व्यवहार  का आरोप

मैथली फ़िल्म की अभिनेत्री पूजा पाठक ने अपने फ़िल्म प्रोड्यूसर पर लगाया गलत व्यवहार  का आरोप

मैथली फ़िल्म की अभिनेत्री पूजा पाठक ने अपने मैथली फ़िल्म प्रोड्यूसर पर लगाया है आरोप की उनके साथ फिल्म शूटिंग के दौरान गलत व्यवहार किया गया पूजा पाठक ने बताया कि फ़िल्म में काम को लेकर मुम्बई बुलाया गया ऊपर से उनका ना मेहताना दिया और ना ही जाने आने का किराया।

 

पूजा ने उस निर्माता को लेकर बहुत सारे सनसनीखेज खुलासे किए है पूजा ने बताया कि फिल्म की शुरुआत से पहले उस निर्माता ने खुद को मधुबनी का बताकर उसके साथ बाप बेटी जैसा संबंध होने की बात कही भावनात्मक रिश्ता जोड़ा फिल्म की शूटिंग के दौरान झूठ बोलकर उन्हें अपने घर पर रखा .

 

हद तो तब हो गई जब फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्माता अक्सर उन्हें गलत इरादे से छूने लगा और गंदी गंदी हरकतें करने लगा पर वो इन सब चीजों को किसी तरह बर्दाश्त करती रही फिल्म की शूटिंग समाप्त होते ही फिल्म निर्माता जो पहले से शादीशुदा है तथा दो बच्चों का पिता है उसने पूजा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जब पूजा ने उस प्रस्ताव को मानने से मना कर दिया तो उसने इनका मेहनताना भी नहीं दिया और ना ही वापस जाने का ट्रेन में टिकट करवाया उल्टे फिल्म से जुड़े लोगों ने दबाव बनाया इस मामले को भूल जाए नहीं तो फिल्मो मे काम नहीं मिलेगा. तुम्हारे ही बदनामी हो जाएगी.