BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH
भोजपुरी फ़िल्म चॉकलेटी कॉमेडियन रत्नेश बरनवाल की बेटी का जन्मदिन माना
भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने कॉमेडियन रत्नेश बरनवाल के बेटी का जन्मदिन उनके अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई में उनके आवास पे माना ,भोजपुरी मीडिया के पुरी टीम के तरफ से उनके बेटी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामना ।
साथ ही आपको बात दु रत्नेश बरनवाल ने हाल में ही अपनी अजय कुमार झा के निर्देशन और प्रदीप पांडेय चिंटू द्वरा अभिनीत फिल्म माई रे हमरा उहे लड़की चाही की डबिंग कम्पलीट की ,साथ ही आपको बताते चलु रत्नेश बरनवाल और चिंटू की फ़िल्म ससुराल ईद में रिलीज़ हुई थी जो कि लोगो ने बेहद पसंद किया ,जल्द ही उनकी और फिल्में रिलीज़ होगी ।