News

खलनायकी के नये अंदाज़ में अमित शुक्ला

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH खलनायकी के नये अंदाज़ में अमित शुक्ला अभी तक आपने ज्यादा तर फिल्मो में हीरो हीरोइन का एक्शन का छाप  दर्शकों को लुभाता रहा है।मगर “दुलहन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2” के खलनायक के रूप में अमित शुक्ला नये अंदाज एक एक्टिंग से दर्शको पर भारी छाप  छोड़ने वाला है। वैसे […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

खलनायकी के नये अंदाज़ में अमित शुक्ला
अभी तक आपने ज्यादा तर फिल्मो में हीरो हीरोइन का एक्शन का छाप  दर्शकों को लुभाता रहा है।मगर “दुलहन चाही पाकिस्तान से पार्ट 2” के खलनायक के रूप में अमित शुक्ला नये अंदाज एक एक्टिंग से दर्शको पर भारी छाप  छोड़ने वाला है।
वैसे मे फ़िल्म भोजपुरी  दुनिया के खेत खलिहान ,गांव ,गवई से हटकर नयी दुनिया के उड़ान भरने के अंदाज में नायक से लेकर खलनायक तक देश से विदेश तक दर्शको को नई तोहफा देने में लगे हुए है।देखना है कि डायरेक्टर राजकुमार आर पांडेय की ये फ़िल्म कलाकारों को किस तरह मुकाम तक पहुँचता है।जिसके आश में दर्शक आँख जमाये हुए है।