भोजपुरी सिनेमा जगत के चाँकलेटी अभिनेता आनंददेव मिश्रा इस बार खुल कर ऐलान कर चुके हैं कि प्यार की बाजी हम हीं जितेंगे , दुनिया की कोई भी ताकत मुझे अपने प्यार को पाने से नहीं रोक सकती, कोई कुछ भी कर ले प्यार की बाजी हम हीं जीतेंगे . https://www.youtube.com/watch?v=WdQ365vU3IE अपनी अपनी पुरी तैयारी […]
भोजपुरी सिनेमा जगत के चाँकलेटी अभिनेता आनंददेव मिश्रा इस बार खुल कर ऐलान कर चुके हैं कि प्यार की बाजी हम हीं जितेंगे , दुनिया की कोई भी ताकत मुझे अपने प्यार को पाने से नहीं रोक सकती, कोई कुछ भी कर ले प्यार की बाजी हम हीं जीतेंगे .
https://www.youtube.com/watch?v=WdQ365vU3IE
अपनी अपनी पुरी तैयारी के साथ आनंददेव मिश्रा लड़ाई के मैदान मे अकेले उतर गये है अपने प्यार को हासिल करने के लिए ! खुद के प्यार को हासिल करने का जूनून आनंददेव मिश्रा के सर पर इस कदर सवार हुआ है कि प्यार के रास्ते में कोई अड़चन आ रही है तो वो उसे बड़ी आसानी से हटा दे रहे है . जी हां , हम यहां बात कर रहे हैं आनंददेव मिश्रा अभिनीत लक्ष्मी इंटरटेंमेंट प्रोडक्शन के बैंनर से बनी व रूद्राक्ष फिल्मस् प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “जितब हम प्यार के बाजी” की .
एक्शन रोमांस काँमेडी इमोशन से भरपुर इस फिल्म मे आनंददेव मिश्रा के एक से बढ़ कर एक एक्शन दृश्य व संवाद है जिसमे ” हम जिसे प्यार करते है वो हमसे नही करती है, जो हमसे करती है, हम उससे नही करते है !” व” नफरत करे वाला जेतना भी नफरत कर ले , केहु न हमके रोक पाई, लड़ब आखिरी सांस तक, जितब हम प्यार के बाजी” प्रमुख है.
फिल्म “जितब हम प्यार के बाजी” के निर्माता – सीताराम चैरसिया, निलेश सखिया, निर्देशक – प्रदीप आर शर्मा, छायांकन, हेमंत आर अस्थाना, लेखक – सीता राम चैरसिया गीत – सीता राम चैरसिया, अशोक सिन्हा, संकलन – मनीक लाल यादव का हैं ! फिल्म के मुख्य कलाकारों में “आनंददेव मिश्रा, अर्चना सिंह, अभीलाशा, रीतू पाण्डेय, साहिल शेख, संजय वर्मा, हीरा यादव, माधुरी पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव, रोज, संजना सीलक,रावीन, जीतू शुक्ला, अमर बेताब” हैं !
Bhojpuri Media
( Bihar )
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.com/u/7/110748681324707373730
You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7