Development Engineering News Science

एनआईडी में भी रहा आरएफएस के छात्रों का जलवा

एनआईडी में भी रहा आरएफएस के छात्रों का जलवा
एनआईडी में भी रहा आरएफएस के छात्रों का जलवा

एनआईडी में भी रहा आरएफएस के छात्रों का जलवा

पटना आज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन का रिजल्ट जारी हो गया जिसमें बिहार से आरएफएस एकमात्र ऐसी संस्था है जिससे एनआईडी जैसे संस्थान में छात्र पहुंच पाते हैं क्योंकि आरएफएस में छात्र-छात्राओं का विश्वास 19 वर्षों से रहा है आरएफएस के डायरेक्टर व एनआईडी टॉपर ज्योति आनंद ने कहा कि हमारा बिहार राज्य अभी डिजाइन के क्षेत्र में काफी पीछे है क्योंकि यहां लोगों का ज्यादा रुझान इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के तरफ है साथ ही उन्होंने कहा कि डिजाइन के बिना इंडस्ट्री अधूरी है.

 

 

इस वर्ष टॉपर में राहुल विशेक कुमार रिया अभिषेक सिंधु आदि ने अपना स्थान कायम रखा संस्था के चेयरमैन प्रोफेसर राज चित्रकार के सफल छात्रों को बधाई दी और उनके बेहतर कैरियर के लिए शुभकामनाएं दी संस्था में अभी नए बैच का माहौल बना हुआ है दूसरी बैच 2 जून से प्रारंभ हो रहा है इसके लिए छात्र नामांकन ले सकते हैं विदित हो कि एनआईडी की लिखित परीक्षा 6 जनवरी को एवं स्टूडियो टेस्ट के लिए 14 मई को हुई थी बेहतर कैरियर के लिए निफ्ट एनआइडी के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर राज चित्रकार से जानने के लिए 9835000222 पर कॉल करें या www.rfsedu.com विजिट कर उलझन दूर करें .इनका मानना है कि यदि छात्र 8 9 महीने कड़ी मेहनत करें तो निफ्ट, एनआईडी व बीआर्क में 100 फ़ीसदी सफलता पाया जा सकता है