BHOJPURI MEDIA.
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
मेंहदी लगा के रखना की सफलता से उत्साहित है अर्चना सिंह
भोजपुरी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली जानी मानी अभिनेत्री अर्चना सिंह मेंहदी लगा के रखना की सुपर सफलता से उत्साहित है। अनंजय रघुराज निर्मित और रजनीश मिश्रा निर्देशित मेंहदी लगा के रखना हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने मुख्य भूमिका निभायी है। पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है।
फिल्म में अर्चना सिंह ने भी अहम भूमिका निभायी है। साइं मोरे बाबा ,मजनू मोटरवाला , बम बम बोल रहा काशी ,खोइछा ,जिला छपरा के जरिये दर्शकों को दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली अर्चना सिंह ने कहा की मैं फिल्म की सफलता के लिये अनंजय रघुराज और रजनीश मिश्रा का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ जिसने भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगो की गलत धारणा का नजरिया बदल दिया है। फिल्म में मैंने काजल की मां का किरदार निभाया है। फिल्म में मेरे और काजल के बीच काफी भावनात्मक सीन है जो लोगों को दिल को छू लेगी । फिल्म में कॉमेडी ,रोमांस और एक्शन का तड़का डाला गया है। फिल्म की टीम ने अपना शत प्रतिशत दिया है।
रजनीश मिश्रा ने कहानी को जीवंत कर दिया है उनके बनाये गाने सभी सुपरहिट हुये हैं। अर्चना सिंह ने कहा “ खेसारी लाल यादव ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।उनपर स्टाडम हावी नही है। वह सेट पर सह कलाकार की काफी मदद करते हैं और सभी को सिखाते हैं। एक अच्छे कलकार की यही पहचान होती है ।मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगी।मेहंदी लगा के रखना साफ सुथरी पारवारिक फिल्म है।
फिल्म में द्विअर्थी संवाद और अश्लील गीत का उपयोग नही किया गया है ।हमने एक बहुत ही अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं फिल्म हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है ।मेरी आने वाली फिल्मों में शहंशाह ,नाच, औरत खिलौना नही प्रमुख है। ” गौरतलब है कि मेहंदी लगा के रखना में अवधेश मिश्रा और संजय पांडे के अलावा रितु सिंह , की भी अहम भूमिकायें है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook :-https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/?ref=aymt_homepage_panel
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
You Tube https://www.youtube.com/channel/UC8otkEHi1k9mv8KnU7Pbs7