News Entertainment First Look

अरविंद अकेला कल्लू, चन्दन कन्हैया उपाध्याय और जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन तिकड़ी में ‘संकट मोचन हनुमान’ का शुभारंभ

अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म 'संकट मोचन हनुमान' की घोषणा रामनवमी पर
अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म 'संकट मोचन हनुमान' की घोषणा रामनवमी पर

अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान’ की घोषणा रामनवमी पर

अरविंद अकेला कल्लू, चन्दन कन्हैया उपाध्याय और जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन तिकड़ी में ‘संकट मोचन हनुमान’ का शुभारंभ

सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में ले आकर अपने करोड़ों फैंस का दिल जीत लेते हैं और अपने गानों से हमेशा फैंस व ऑडियंस इंटरटेनमेंट करते रहते हैं। ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू की नई धमाकेदार हैरतअंगेज कर देने वाली भोजपुरी फिल्म ‘संकट मोचन हनुमान, का अनाउंसमेंट रामनवमी के शुभ अवसर पर किया गया है। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर चंदन कन्हैया उपाध्याय संभालेंगे। उत्तर प्रदेश की जानी-मानी स्क्रीन वितरण कंपनी जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित अपने कार्यालय पर अरविंद अकेला कल्लू स्टारर भोजपुरी फिल्म “संकट मोचन हनुमान” का शुभारंभ किया। इस फिल्म के निर्माता धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ने निर्देशन भोजपुरी के मशहूर डायरेक्टर चंदन कन्हैया उपाध्याय को कार्यभार सौंपा गया है।

वहीं इस फिल्म को राजेश पांडेय लिखा है तथा संगीत की जिम्मेदारी ओम झा को दिया गया है। वही फिल्म का फिल्मांकन साउथ एवं बॉलीवुड के मशहूर डीओपी महेश वेंकेट को अनुबंधित किया गया है। फिल्म के अन्य तकनीशियन एवं कलाकारों का चयन की प्रक्रिया जोरो से चल रहा है। यह फिल्म आगामी महीने में शूटिंग फ्लोर पर जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वही इस फिल्म के निर्माता धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि फिल्म पूरी तरह से परिपूर्ण बनाई जाएगी इस फिल्म का बजट भी अन्य भोजपुरी फिल्मों से कहीं दोगुना रखा गया है जिसमें किसी भी जिससे किसी भी पक्ष में कमजोर ना हो। साथ यह भी ध्यान रखा जाएगा कि यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म की समानांतर अपनी पहचान बना सके। इस फिल्म के रामचन्द्र यादव और अरविंद मौर्या हैं।

बता दें निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय और अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है। उनकी जब भी कोई फिल्म आती है, तो फुल टू धमाल मचाती है। बात करें चंदन कन्हैया उपाध्याय की तो वे एक बेहतरीन और सुलझे हुए निर्देशक हैं। उन्होंने अपने फिल्म की मेकिंग बहुत उम्दा तरीके से करते हैं। जिसकी झलक उनकी रिलीज़ हुई सिनेमा मे दिखाने को मिलता है। वह हर बार ऐसी फिल्मों का निर्माण करने की कोशिश करते, जिससे सिनेमा स्तर और ऊपर उठे। इस भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चाएं दूसरी इंडस्ट्रियों की तरह हर जगह पर हो।