News

बच्चों को ऑनलाइन मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे हैं अविनाश कुमार

बच्चों को ऑनलाइन मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे हैं अविनाश कुमार

पटना 15 अप्रैल लॉक डाउन को देखते हुए ली मार्शल आर्ट के निर्देशक सिहान अविनाश कुमार अपने निवास स्थान राजापुल से ही ट्रेनिंग दे रहे हैं पटना के विभिन्न जगहों, पाटलिपुत्र , कंकड़बाग, न्यू जगनपुरा आशियाना ,खगोल, बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड, के लड़के लड़कियां को मार्शल आर्ट्स 5:00 से 6:00 बजे शाम ऑनलाइन ट्रेनिंग दे रहे हैं जिसमें उनका साथ अन्य सेंसाई राजेश कुमार, रामशंकर,आयुष कुमार, राजन, गुड्डू, कथा विकास कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं बच्चे ट्रेनिंग के दौरान अविनाश कुमार से उनके व्हाट्सए नo 8210219027, तथा 9852222224 पर बच्चे मार्शल आर्ट्स के सवाल जवाब कर रहे हैं तथा अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं1 बच्चे घर में रहकर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ही नहीं ले रहे हैं बल्कि अपने सारे शरीर को फिट रखने में भी मदद पा रहे हैं जिससे वह छुट्टियों को मार्शल आर्ट सीख कर खूब इंजॉय कर रहे हैं1