पहली बार 250 सिनेमा घरो में और सी पी बरार टेरिटरी में रिलीज़ होगी प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी फ़िल्म “बम बम बोल रहा है काशी”
भोजपुरी फ़िल्म जगत की अभी तक की सबसे चर्चित फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी 10 जून को एक साथ सम्पूर्ण भारत में रिलीज़ हो रही है और उसी दिन फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म जगत का अनूठा इतिहास रचने जा रही है! भोजपुरी फिल्मो का दायरा आज कितना भी बड़ा क्यों ना हो गया हो लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा की कोई भी फ़िल्म 200 सिनेमा घरो में एक साथ रिलीज़ नहीं हो पायी है ! बम बम बोल रहा है काशी इस आंकड़े से आगे निकलने जा रही है!
यही नहीं पहली बार सी पी टेरिटरी में भी फ़िल्म रिलीज़ हो रही है! फ़िल्म के बिहार झारखण्ड के वितरक राकेश कुमार ने बताया की बम बम बोल रहा है काशी बिहार झारखण्ड में लगभग सवा सौ सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी! यही नहीं बिहार झारखण्ड में मल्टीप्लेक्स रिलीज़ के नाम पर इक्का दुक्का भोजपुरी फ़िल्म पटना के सिने पोलिस में ही लगती है लेकिन बम बम बोल रहा है काशी सिने पोलिस के अलावा जमशेदपुर , रांची के मल्टीप्लेक्स में भी फ़िल्म लगने जा रही है।
इसी तरह मुम्बई के फ़िल्म वितरक राजेश पप्पू भी बम बम बोल रहा है काशी को सबसे बड़ी रिलीज़ बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं और अनुमानतः मुम्बई और गुजरात के अलावा महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी फ़िल्म रिलीज़ होगी । इसी तरह दिल्ली उत्तर प्रदेश , बंगाल , आसाम के साथ नेपाल में भी फ़िल्म 10 जून को रिलीज़ हो रही है । सी पी में इस फ़िल्म को राजेश जैन रिलीज़ कर रहे हैं ।उल्लेखनीय है की पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के निर्माता है बॉलीवुड की मसहूर अदाकारा पद्मश्री प्रियंका चोपड़ा व डॉ मधु चोपड़ा । एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल ।
फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा , जिनकी गिनती इन दिनों भोजपुरी के सबसे बड़े और सुपर हिट निर्देशक के रूप में होती हैं । फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ,आम्रपाली दुबे,अंतरा बनर्जी,प्रकाश जैस,मनोज टाइगर,संजय पांडे,अयाज़ खान,दीपक सिन्हा,प्रवीण सिंह सिसोदिया,किरण यादव,संजय वर्मा,संतोष श्रीवास्तव,रति गर्ग,समर्थ चतुर्वेदी,धर्मेन्द्र सिंह,सोनिया मिश्रा,अजय सूर्यवंशी,सीमा सिंह,अर्चना सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं! फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद – रजनीश मिश्रा ,सिनेमेटोग्राफर हैं रफीक शेख और प्रचारक है उदय भगत ।
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com