Entertainment News

विमल पांडेय, पूनम दूबे और आयशा कश्यप के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “हीरा बाबू एम. बी. बी. एस.”

Bhojpuri film full of comedy 'Hira Babu MBBS' is releasing in theaters across Bihar on 1st September
Bhojpuri film full of comedy 'Hira Babu MBBS' is releasing in theaters across Bihar on 1st September

कॉमेडी से भरपूर ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ भोजपुरी फिल्म 1 सितंबर को पूरे बिहार के सिनेमाघरों में हो रही रिलीज

विमल पांडेय, पूनम दूबे और आयशा कश्यप के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म “हीरा बाबू एम. बी. बी. एस.”

भोजपुरी सिनेमा के राइजिंग स्टार विमल पांडेय, एक्ट्रेस पूनम दूबे और आयशा कश्यप के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘हीरा बाबू एमबीबीएस’ मूवी 1 सितंबर 2023 को बिहार के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के ट्रेलर में विमल पांडेय की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली थी। जिसको पब्लिक ने खूब पसंद किया था। फिल्म की नायिका एक्ट्रेस पूनम दूबे अपने हुश्न का जलवा बिखेर रही हैं। अब बिहार के कोई सिनेमाघरों में फ़िल्म रिलीज़ हो रही हैं।

वहीं आयशा कश्यप भी कहाँ पीछे रहने वाली हैं, वे भी अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आएंगी। विमल पांडेय और पूनम दूबे की केमेस्ट्री लाजवाब है। साथ में एक्ट्रेस आयशा कश्यप भी शानदार किरदार में नजर आ रही हैं। विमल पांडेय और आनन्द मोहन की सधी हुई कॉमेडी खूब हंसाती और गुदगुदाती हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि यह फिल्म फुल एंटेरटेनिंग है, जिसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं और मनोरंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।

चिगी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस के निर्माता संजय कुमार जैन हैं। निर्देशक अखिलेश पांडेय हैं। कथा, पटकथा और संवाद अखिलेश पांडे ने ही लिखा है। डीओपी विष्णु (फिल्मी रूट), सुमित हैं। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार अखिलेश पांडेय, संदीप साजन, संतोष पुरी हैं। एक्शन मास्टर दिनेश यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। कला सौरभ मुखर्जी का है। फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पाण्डेय, पूनम दूबे, आयशा कश्यप, आनंद मोहन, रोहित सिंह मटरू, प्रेम दूबे, सी.पी भट्ट, प्रदीप देव, शाईना सिंह इत्यादि हैं।