निर्देशक मनोज ओझा और निर्माता अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ की शूटिंग लखनऊ में जोरों पर
जय यादव, पायस पंडित, श्रुति राव, तपस शर्मा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘ननद की हेरा फेरी’ शूटिंग लखनऊ में
‘अठरंगी दुल्हनिया’ की अपार सफलता के बाद मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की ‘ननद की हेरा फेरी’ शुरू लखनऊ में
भोजपुरी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय निर्देशक मनोज ओझा और निर्माता अश्वनी शर्मा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा को नई सौगात देने के लिए कमर कस लिया है। जी हां! जीएमए फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘ननद की हेरा फेरी’ का निर्माण जोर-शोर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान जाने-माने फिल्म निर्देशक मनोज ओझा कर रहे हैं।
इस फिल्म के निर्माता अश्वनी शर्मा हैं, जो मनोज ओझा के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ दे चुके हैं, उस फिल्म की अपार सफलता के बाद मनोज ओझा और अश्वनी शर्मा की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन मनोरंजनपूर्ण बड़ा धमाका करने वाली है। इस फिल्म के डीओपी फिरोज खान बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन कर रहे हैं। इस फिल्म के कलाकारों की बात की जाय तो इसमें फैमिली स्टार जय यादव, स्टार एक्ट्रेस पायस पंडित, श्रुति राव, तपस शर्मा, नवोदित शबनम खान, अश्विनी शर्मा, नीलम सिंह, बाल कलाकार ढोलू यादव आदि कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेने वाले हैं। इमोशन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज में मैसेज भी देने का काम किया जा रहा है।
इस फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक, नृत्य निर्देशक प्रसून यादव, ई.पी. राजीव सिंह हैं। गौरतलब है कि अश्वनी शर्मा द्वारा निर्मित और मनोज ओझा द्वारा निर्देशित सुपरहिट फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ में श्रुति राव ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के बाद इस फिल्म में भी वो एक नए तेवर में नजर आने वाली हैं। वहीं मनोज ओझा के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ में पायस पंडित ने दर्शकों का दिल जीता है, वो फिल्म अब तक यूट्यूब पर 3 करोड़ व्यूज पर कर चुकी है और अब पायस पंडित मनोज ओझा के निर्देशन में ‘ननद की हेरा फेरी’ करते हुए नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री शबनम खान फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रही हैं।

















