News

राजा की शूटिंग कम्पलीट

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH   राजा की शूटिंग कम्पलीट आई एल गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म”राजा”की शूटिंग  एक महीनो से मैराथन शेड्यूल के हिसाब से रांची में चल रही थी।बीते दिनों इस फ़िल्म की शूटिंग कम्पलीट कर ली गई है।फ़िल्म बतौर निर्माता मुकेश गुप्ता है जबकि निर्देशक संजय श्रीवास्तव ,लेखक है वीरू […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

 

राजा की शूटिंग कम्पलीट
आई एल गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म”राजा”की शूटिंग  एक महीनो से मैराथन शेड्यूल के हिसाब से रांची में चल रही थी।बीते दिनों इस फ़िल्म की शूटिंग कम्पलीट कर ली गई है।फ़िल्म बतौर निर्माता मुकेश गुप्ता है जबकि निर्देशक संजय श्रीवास्तव ,लेखक है वीरू ठाकुर,सह निर्माता अरुण गुप्ता,विजय गुप्ता,अभिनाश शिक्ची है।
फ़िल्म के मधुर संगीत से साजया है संगीतकार छोटे बाबा ने,गीत लिखे है मनोज मतलबी,डीओपी देवेन्द्र तिवारी ,एक्शन बाजी राव व प्रचारक सोनू निगम है।बिहार झारखण्ड के अनोखे कहानियो से सजी फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं सुपरस्टार पवन सिंह है जबकि फ़िल्म के लीड एक्ट्रेस प्रीति विश्वास,दिया सिंह,मुकेश गुप्ता,जय सिंह,सूर्या द्विवेदी,संजय वर्मा,सोनिया मिश्रा सहित कई अन्य कलाकार है।बकौल निर्माता मुकेश गुप्ता फ़िल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड है ।जिसे  देख कर दर्शक खूब इंटरटेन करेगी।