News

“त्रिशूल” का प्रीमियर नवरंग सिनेमा धूम-धाम से सम्पन किया गया।

“त्रिशूल” का प्रीमियर नवरंग सिनेमा धूम-धाम से सम्पन किया गया। दीपक साह प्रस्तुत व आर.जी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस कृत “त्रिशूल”का प्रदर्शन पिछले दिन मुम्बई में किया गया और साथ ही साथ यहाँ के प्रसिद्ध नवरंग सिनेमा में फ़िल्म का प्रीमियर भी  धूम धाम से सम्पन कर लिया गया है।इस मौके पर अभिनेत्री अंजना सिंह पहुँची […]

“त्रिशूल” का प्रीमियर नवरंग सिनेमा धूम-धाम से सम्पन किया गया।

दीपक साह प्रस्तुत व आर.जी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस कृत “त्रिशूल”का प्रदर्शन पिछले दिन मुम्बई में किया गया और साथ ही साथ यहाँ के प्रसिद्ध नवरंग सिनेमा में फ़िल्म का प्रीमियर भी  धूम धाम से सम्पन कर लिया गया है।इस मौके पर अभिनेत्री अंजना सिंह पहुँची व मीडिया से रूबरू हुईं ,उन्होंने कहा कि भोजपुरी में इस तरह की फिल्में बननी चाहिये,जिसे हम सभी अपने परिवार के साथ देख सकते है।और जब “त्रिशूल” फ़िल्म की बात की जाये तो यह फ़िल्म पूरी तरह से परिवारिक ड्रामा है।जिसे भोजपुरिया दर्शको का खूब प्यार और स्नेह मिल रहा है।वही अभिनेता राकेश गुप्ता मोनू ने अपने फिल्मी डायलॉग से दर्शको को भरपूर रोमांचित किया।उल्लेखनीय यह कि इस अवसर के  उपस्थित अभिनेत्री अंजना सिंह,राकेश गुप्ता,अरबिंद चौबे,अजय झा,रविन्द्र कुमार रवि, ,शिल्पी शुक्ला,प्रकाश कुमार,शिवा सोनी,संगीतकार दामोदर राव,सोनू निगम ,अज़हर हासमी,अजीत राजभर,पवन कुमार,अक्षेवर निशाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में विराज भट्ट,अरविंद अकेला कल्लू,राकेश गुप्ता मोनू, अंजना सिंगज,तनुश्री ,शिल्पी शुक्ला,अनूप अरोड़ा, प्रेम दुबे,संजय वर्मा और संजय पाण्डे है।