News

इवेंटजिक मीडिया एवं इवेंटजिक मीडिया आउटडोर के द्वारा बिहार टॉक सीजन 05 सह अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन

इवेंटजिक मीडिया एवं इवेंटजिक मीडिया आउटडोर के द्वारा बिहार टॉक सीजन 05 सह अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन
इवेंटजिक मीडिया एवं इवेंटजिक मीडिया आउटडोर के द्वारा बिहार टॉक सीजन 05 सह अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन

इवेंटजिक मीडिया एवं इवेंटजिक मीडिया आउटडोर के द्वारा बिहार टॉक सीजन 05 सह अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन

पटना, इवेंटजिक मीडिया एवं इवेंटजिक मीडिया आउटडोर के द्वारा बिहार टॉक सीजन 05 सह अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन होटल मौर्या में किया गया, कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गई, इस अवसर पर कार्यक्रम की उद्घाटनकर्ता स्वास्थ्य मंत्री एवं विधि मंत्री मंगल पांडे एवं आईपीएस विकास वैभव, सलाहकार बिहार राज्य विकास परिषद, मौजूद रहे, वही दीप प्रजनन के समय बिहार टॉक के आयोजन चंदन राज डॉक्टर कुमार राजेश रंजन, बिहार राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष बिहार राज्य बाल आयोग के उपाध्यक्ष बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा सहित गई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप बिहार बदल रहा है बिहार में काफी तरक्की की है और तरक्की करने वाला है और बिहार के सभी युवा मिलकर बिहार को विकसित बनाने में लगे हुए हैं और सरकार का भी साथ उनको मिल रहा है, स्वास्थ्य सेवा में अभूतपुर बदलाव देखने को मिला है विश्व की सबसे दूसरी बड़ी हॉस्पिटल मच कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो रही है, साथ-साथ पटना में मेट्रो का उद्घाटन होने वाला है, पूरे बिहार में सड़कों का आस्वाद सेवा का बेहतर जल बिक चुका है, अब बिहार विकासशील राज से विकसित राज्य की ओर बढ़ता चल चला है, वहीं मुख्य अतिथि , आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि बिहार की सभ्यता संस्कृति काफी पुरातन है बिहार पूरे विश्व को रास्ता दिखाने का काम किया है बिहार की युवा काफी सशक्त और शैक्षणिक होते हैं बस उनको सही मार्ग दिखाने की जरूरत है और जब बिहार आज बदलाव के दौर में है तो युवा भी बदलाव कर रहा है बस उसको अपने सभ्यता संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए ताकि बिहार फिर विकसित बिहार बन सके, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि एक ऐसा बड़ा मंच तैयार करना जहां पूरे विश्व के चुनिंदा बिहारी को हम लोग उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित करें और एक बड़ा सम्मान बिहार के तरफ से उनके लिए हो, अच्छे कामों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए और जब बात बिहार और बिहारी को हो तो जरूर करना चाहिए, यह हमारा पांचवा सीजन है और काफी लोग इससे जुड़े हैं और इससे लोगों के जीवन में रचनात्मक और सकारात्मक विकास हुआ है..

वहीं दूसरी और शिक्षा के क्षेत्र में इलेक्शन काम करने के लिए स्मृति रावत को सम्मानित किया गया, अभिषेक श्रीवास्तव को टेक्नोलॉजी में अच्छा काम करने की सम्मानित किया गया डॉक्टर संजीव कुमार को बायो फ्यूल कॉर्पोरेशन में अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया, शत्रुघ्न चौरसिया को बेस्ट इंटरव्यू इन बिहार का सम्मान मिला पदमराज भारद्वाज को बेस्ट मुखिया इन बिहार का डॉक्टर अमृता सिन्हा को वेस्ट मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर इन बिहार का, चंदन कुमार को बेस्ट बिजनेसमैन इन बिहार गुलशन सिंह को बेस्ट आईएएस कोचिंग इन पटना, वही का नूपुर और दिवांशु को सीए इन पटना का अवार्ड मिला आशीष झा को बेस्ट एंटरप्रेन्योर इन पटना का, चंदन कुमार सिंह को बेस्ट लीडर इन सीतामढ़ी का, सचिन कुमार को बेस्ट सीनियर फोटो जर्नलिस्ट इन पटना, जानवी राय को बेस्ट नेशनल स्केट्स प्लेयर इन बिहार वहीं दूसरी और बिहार टॉक स्पीकर के रूप में राहुल राणा राहुल, प्रबंध निदेशक स्कॉलर एबोड स्कूल सिंह,डॉक्टर कुमार राजेश रंजन, निदेशक सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल,डॉ स्मृति पांडे, जय डेंटल क्लिनिक,विभेष आनंद प्रखंड विकास पदाधिकारी दानापुर, उत्कर्ष किशोर को एंड फाउंड टीम यूके, शशिकेश कुमार तिवारी मोटिवेशनल स्पीकर बिजनेस कोच डॉक्टर राजेश कुमार,सावन पांडे, समाज से भी मुजफ्फरपुर, किसलये किशोर, समाजसेवी,वैशाली डॉ जयकुमार पांडे भाजपा प्रवक्ता सुमित शशांक, कुंतल कृष्णा, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा, राकेश सदियाल, वूड्स फर्नीचर के सीओओ अरविंद ठाकुर और सीईओ विकास कुमार, अनुराग दुबे, ट्रेड नीति सहित बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट प्रेम कुमार को मिला,कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.