बॉलीवुड में राज करना चाहते हैं रिषभ राज
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं। इस बात को
साबित कर दिखाया है रिषभ राज ने बिहार के छोटे से शहर बेतिया के रहने
वाले रिषभ राज ने मिस्टर एंड मिस परफेक्ट में मिस्टर परफेक्ट का ताज भले
ही अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी है।
राजधानी पटना में हाल ही में आयोजित मिस्टर एंड मिस परफेक्ट के
विजेता बने रिषभ राज बचपन के दिनों से ही मॉडल-अभिनेता बनना चाहते थे ।
उन्होने रणवीर सिंह की फिल्म बैंड बाजा बरात देखी और उन्हें रणवीर के के
साथ ही मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया से प्यार हो गया। इसके बाद रिषभ ने
ने स्कूल और कॉलेज में आयोजित कई मॉडलिंग शो में शिरकत की । वह मॉडलिंग
की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते थे । इसी को देखते हुये रिषभ ने
मॉडलिंग शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया ।
मिलिंद शोमन ,जॉन अब्राहम और अर्जुन रामपाल को मॉडलिंग गुरू मानने वाले
रिषभ ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों पूर्व सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के
जरिये पता चला कि बिहार की राजधानी पटना में मिस्टर एंड मिस परफेक्ट का
आयोजन किया जा रहा है। रिषभ इस बात को लेकर बेहद खुश हुये कि बिहार में
इतने बड़े स्तर पर शो का आयोजन किया जा रहा है। कहते हैं अगर किसी चीज को
दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साजिश में लग जाती हैं।
रिषभ ने इस शो में हिस्सा लिया और वह शो के विजेता बन गये।
रिषभ ने बताया कि शो के आयोजक संदीप सिंह और कोरियोग्राफर अतुल
शर्मा का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने बिहारी की पावन धरती पर
इतने बड़े शो का आयोजन किया। उन्होंने बताया उनकी ख्वाहिश शुरू से ही
बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की है और इस शो में विजेता बनने के बाद
जल्द ही उनकी ये हसरत भी पूरी होने वाली है।रिषभ ने मिस्टर परफेक्ट का
ताज बिहार की जनता को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि वह आने वाले
सीजन को सपोर्ट करने मे कोई कसर नही छोड़ेगें।
रिषभ के सपने यूं ही पूरे नही हुये , यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तेहान होता
है। डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालो के कदमो में
जहां होता है।
रिषभ ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी नानी प्रभावती
देवी ,मां किरण देवी और पिता विपुल कुमार मिंश्रा को देते हैं जिन्होंने
उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है। रिषभ अपने माता-पिता को देखते हुये भावुक
हो गये और गुनगुनाते है “ जिंदगी हर कदम एक नयी जंग है जीत जायेंगे हम
अगर आप संग हो , तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे , हम मौत को
जीने का अंदाज सीखा देंगे ।
Raj h to raaj hi krega