कोरोना की जंग में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आयी कंचन सिंह
पटना 16 मई कोरोना वायरस की जंग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेत्री और समाजसेविका कंचन सिंह लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये आगे आ गयी हैं। इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोनो वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है।गरीब तबके के लोगो के बीच राशन की समस्या उत्पन हो गयी है। बांकीपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक नितिन नवीन और कानून मंत्री सह पटना के सांसद रविशंकर प्रसाद के निर्देश पर भाजपा नेत्री कंचन सिंह आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं।
कंचन सिंह राजधानी पटना के श्रीकृष्णानगर ,बोरिंग कनाल रोड ,बुद्धा कॉलोनी समेत कई इलाकों में जरूरतमंदों के बीच भोजन और अन्य जरूरी सामान और मास्क बांटने में लगी हुयी हैं। उन्होंने लोगो से हमेशा मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की है।कंचन सिंह ने कहा कि लौकडॉन 0.4 में भी हमलोगों जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर राशन मुहैया करायेंगे।उन्होंने सभी लोगों से संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के लिए आगे आने की अपील की है।