News Entertainment

झारखंड में बनी हिन्दी फ़िल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण के लिए देश के बड़े गायक गायिकाओं ने दी अपनी आवाज

Country's top singers lent their voices for Hindi film Jagatguru Shri Ramakrishna made in Jharkhand
Country's top singers lent their voices for Hindi film Jagatguru Shri Ramakrishna made in Jharkhand

झारखंड में बनी हिन्दी फ़िल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण के लिए देश के बड़े गायक गायिकाओं ने दी अपनी आवाज

मुंबई : फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण के लिए गायिका महालक्ष्मी अय्यर ने एक गाना गाकर इस फिल्म को और भी बड़ा बना दिया है।भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं सुरेश वाडेकर ने पहले ही गाने गाकर इस फिल्म को गरिमा प्रदान किया है।वहीं महालक्ष्मी अय्यर ने मुंबई के अशोक होंडा स्टूडियो मे फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण का एक गाना गाया।
फिल्म के निर्माता झारखंड के हजारीबाग निवासी गजानंद पाठक एवं निर्देशक डा. बिमल कुमार मिश्र भी हजारीबाग निवासी है।इस फिल्म में सभी अभिनेता एवं अभिनेत्री झारखंड के हजारीबाग जिले से ही है।

इस फिल्म में रामकृष्ण परमहंस की जीवनी एवं शिक्षाओं को उसके वास्तविक स्वरूप में दिखाया गया है।स्वामी विवेकानन्द के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस जगतगुरु है।उन्होंने पूरे जगत के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया है और दुनिया को राह दिखाने का काम किया है।उन्होंने अपने तपस्या के बल पर अध्यात्म की सबसे ऊंची अवस्था को प्राप्त किया है।