खेसारीलाल और काजल का रोमांस ”दबंग आशिक़” में निर्माता अभिमन्यु मित्तल की शिवबख्श प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”दबंग आशिक़” में खेसारी लाल यादव और काजल का रोमांस करते एक साथ नजर आने वाले है ! डांस मास्टर कानू मुख़र्जी ने ‘मैडम खोजले बाड़ी दूल्हा दहेज़ में’ गाना पर खेसारी लाल यादव और […]
खेसारीलाल और काजल का रोमांस ”दबंग आशिक़” में
निर्माता अभिमन्यु मित्तल की शिवबख्श प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”दबंग आशिक़” में खेसारी लाल यादव और काजल का रोमांस करते एक साथ नजर आने वाले है ! डांस मास्टर कानू मुख़र्जी ने ‘मैडम खोजले बाड़ी दूल्हा दहेज़ में’ गाना पर खेसारी लाल यादव और काजल राघानी को खूब नाचते नजर आये मुंबई में स्टुडीओ में ! इस फिल्म में खेसारी लाल यादव बैंड पार्टी वाले के बेटे का किरदार में है जो काफी मेंहनत करके रोजी रोटी का जुगाड़ करता है !
दबंग आशिक़ भोजपुरी फिल्म जल्द ही मुंबई और बिहार में रिलीज़ की जाएगी ! इस फिल्म के सेट से काजल और खेसारी का प्यार भी काफी नजदीक आ गया है दोनों एक साथ आज कल घूमते नजर आते है मुंबई के रेस्टोरेंट में ! दोनों की मोहब्बत काफी नजदीक होते देख दूसरी हेरोइनो ने दूरिया बना ली है ! दिनेश लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म ”राजा बाबू” जैसे सुपर हिट फिल्म देने वाले फिल्म निर्देशन मंजुल ठाकुर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है ।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी,अंजना सिंह, संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अजय राय,अयाज़ खान और गोपाल राय ने अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखाया है. फिल्म के सह निर्माता पी डी मित्तल हैं ! संगीत अविनाश झा, गीत प्यारे लाल यादव,आज़ाद सिंह, स्टोरी मनोज के.कुशवाहा,फाइट हीरा लाल यादव ,एडिटर संतोष हरवडे, डी. ओ. पी.नीतू इक़बाल सिंह ,डांस मास्टर कानू मुखर्जी और पी.आर.ओ. संजय भूषण पटियाला है
Bhojpuri Media
Muzaffarpur
Mo.08084346817
09430858218
office :- 06212252458
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
כיוונים בטלגרם גבעתיים חדש