Entertainment News

देसी स्टार Samar Singh का बोलबम “Devghar Chali Leke Apachi ” हुआ रिलीज

देसी स्टार Samar Singh का बोलबम "Devghar Chali Leke Apachi " हुआ रिलीज
देसी स्टार Samar Singh का बोलबम "Devghar Chali Leke Apachi " हुआ रिलीज

देसी स्टार समर सिंह का बोलबम “देवघर चली लेके अपाची” हुआ रिलीज

देसी स्टार समर सिंह हीरोपूक के बाद अब अपाची से देवघर जायेंगे, बोलबम सांग “देवघर चली लेके अपाची” हुआ वायरल

देसी स्टार समर सिंह सावन के महीना में एक से बढ़कर बोलबम गीत काँवरिया गण, भोले बाबा के भक्तों और श्रोताओं के लिए लेकर आये हैं. लोग बाग समर सिंह के गाए हुए सभी कावर गीत बड़े चाव से भक्ति भाव से सुन रहे हैं. अभी हाल ही में हीरोपुच से देवघर जाने वाला बोलबम गीत लेके सइयां हीरोपुच रिलीज हुआ था, जिसे अपार सफलता मिली है.  और अब समर सिंह अपाची से देवघर जाने के लिए तैयारी कर लिए हैं. इसी कथानक पर आधारित बोल बम गाना ‘देवघर चली लेकर अपाची’ समर सिंह फिल्म इंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने में समर सिंह से एक्ट्रेस कह रही हैं कि हमको देवघर लेकर चलिए तो समर सिंह कहते हैं कि बोलेरो में सीट नहीं खाली है तो उधर से आईडिया देती है कि देवघर दूर नहीं है आप अपनी अपाची से ही देवघर लेकर चलिए. कांवर गीत के इस वीडियो में समर सिंह और एक्ट्रेस कांवरिया भेष-भूषा में भगवा वस्त्र पहने हुए दिख रहे हैं और साथ में कांवरिया का समूह कोरस डांसर के रूप में दिख रहा है. गाने का बोल है – ‘देवघर कइसे के जाबू घरवाली हो, सीट नइखे बुलेरो में खाली हो… जाइके प्लान अब फेल जनि करिहा, रेडी बनी पेंही गेरुआ सड़िया हो… दूर नईखे देवघर लेके चला आपन अपाची गड़िया…” वाकई यह गाना श्रोताओं के लिए देखने और सुनने लायक है. गाने का पिक्चराइजेशन भी बहुत अच्छा किया गया है और भोले के भक्ति में यह गाना सराबोर कर दे रहा है. यह काँवर गीत सुनने और देखने में बहुत अच्छा लग रहा है.

लिंकः https://youtu.be/XtgrHy_oVBA

समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कांवर गीत देवघर चली लेके अपाची को अपनी खास शैली में समर सिंह ने गाया है. उनके साथ फीमेल सिंगर शिवानी सिंह ने स्वर में स्वर मिलाया है. गीत लिखा है गीतकार हरिन्द्र हरियाली ने, जिसे संगीत से सजाया है संगीतकार अभिराम पाण्डेय ने. वीडियो निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं. डीओपी संतोष यादव, नवीन, संपादक पप्पू वर्मा, प्रोडक्शन एंड क्रिएटिव हेड एसके आनंद यादव हैं.

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.