वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को रिलीज होगा दिल इश्क जहर का ट्रेलर
टैलेंटेड एक्टर व डायरेक्टर गुड्डुराज सिंह की अवध किंग फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म दिल इश्क जहर का ट्रेलर वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाने वाला है। जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म में गुड्डूराज सिंह के साथ नीरज वर्मा और जमाल खान और छाया सिंह की रोमांटिक जोड़ी काफी धमाल मचने वाली है। विदित हो की फिल्म का फर्स्ट लुक गणतंत्र दिवस के अवसर पर जारी किया गया था, जिसकी बहुत सराहना की गई है।
यह फिल्म बहुत ही रोमांस, मारधाड़, मनोरंजन, इमोशनल और फैमिली ड्रामा से भरपूर है। इस फिल्म में दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट का ध्यान रखा रखा गया है। फिल्म का गीत संगीत भी काफी मधुर एवं कर्णप्रिय बनाया गया है। फिल्म के निर्माता अरविन्द कुमार हैं। निर्देशक गुड्डूराज सिंह हैं। कथा व पटकथा गुड्डूराज सिंह व नीरज वर्मा ने लिखा है तथा संवाद संजय सुहाना ने लिखा है। मारधाड़ प्रदीप खड़का का है।
मुख्य भूमिका में गुड्डूराज सिंह के साथ नीरज वर्मा, छाया सिंह, जमाल खान, प्रतिभा मिश्रा, संजय वर्मा, अनूप अरोरा, प्रेम दूबे, श्रध्दा नवल, बबलू मिश्रा, रमजान शाह आदि हैं। पार्श्वगायन मोहन राठौर, अलोक कुमार, अनुज तिवारी, प्रियंका सिंह, इंदू सोनाली, ममता रावत, विनीता चंदा ने किया है।
mexican drugstore online: Mexican Pharmacy Online – best online pharmacies in mexico
indian pharmacies safe http://indiaph24.store/# top online pharmacy india
indianpharmacy com